Neemuch: निलंबित मामलों का जल्द करें निपटारा, DIG ने दिए सख्त निर्देश

author-image
Kamlesh Sarda
एडिट
New Update
Neemuch: निलंबित मामलों का जल्द करें निपटारा,  DIG ने दिए सख्त निर्देश

Neemuch.  डीआईजी सुशांत सक्सेना(DIG Sushant Saxena) द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार मंदसौर एवं नीमच जिलों के पुलिस थानों का आकस्मिक निरीक्षण(surprise inspection) किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस थानों में उपलब्ध संसाधन, तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति, लॉकअप में निरुद्ध की स्थिति, सीसीटीवी कैमरे(cctv cameras) के संचालन की स्थिति एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। सक्सेना ने रतलाम रेंज मुख्यालय(Ratlam Range Headquarters) से 90 कि.मी. दूर थाना अफजलपुर, रतलाम रेंज मुख्यालय से 110 कि.मी. दूर थाना नाहरगढ तथा रेंज मुख्यालय से लगभग 147 कि.मी. दूर थाना बघाना जिला नीमच का रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 



अनेक मुद्दों पर की चर्चा




निरीक्षण के दौरान लाकअप में निरुद्ध मुलजिम एवं लॉकअप की स्थिति, डेली ड्यूटी रजिस्टर, थाने पर तैनाती की स्थिति का निरीक्षण किया गया। लॉकअप सहित थानों के अन्य स्थानों के सीसी टीवी कैमरे तथा उनके फीड थाना प्रभारी कक्ष में लगे सिस्टम में प्रदर्शित होना पाए गए। थाना अफजलपुर और नाहरगढ़ के डायल 100 रिस्पांस टाइम का परीक्षण किया गया। क्रमशः लूट और एक्सिडेंट का प्वाइंट जनता का व्यक्ति बन कर किया गया। दोंनो जगह रिस्पांस टाइम संतोषप्रद पाया गया। थाना नाहरगढ़ के एफआरवी वाहन के मरम्मत की आवश्यकता अनुभव की गई। उक्त थानों की अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था से जुड़े अनेक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। खासकर निकाय और नगरीय चुनावों को लेकर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिए। डीआईजी सक्सेना ने लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए तय समय में जांच पूरी करने का निर्देश दिया।


Neemuch News कानून- व्यवस्था Police Headquarters पुलिस मुख्यालय DIG Sushant Saxena surprise inspection police stations Mandsaur and Neemuch Law and order नीमच न्यूज डीआईजी सुशांत सक्सेना पुलिस थानों का निरीक्षण