जबलपुर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर DM ने किया शतायु मतदाताओं का सम्मान,नरसिंहपुर में 113 साल की मतदाता को DM ने किया सम्मान

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर DM ने किया शतायु मतदाताओं का सम्मान,नरसिंहपुर में 113 साल की मतदाता को DM ने किया सम्मान

Jabalpur. अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आज शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के व्हीसी रूम में आयोजित वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह में कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने सौ वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं का सम्मान शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया । शतायु मतदाताओं के इस सम्मान समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इलैयाराजा टी ने समारोह में शामिल हुये शतायु मतदाताओं से उनकी कुशलक्षेम जानी तथा उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की । उन्होंने इस मौके पर शतायु मतदाताओं से मतदान को लेकर उनके अनुभव भी जाने । वरिष्ठ मतदाताओं सम्मान समारोह का आयोजन प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर आयोजित किया गया  । इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार एवं उप आयुक्त अनूप कुमार पांडे तथा मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने व्हीसी के जरिये वरिष्ठ मतदाताओं से बात भी की तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की । 



जिले में 28 ऐसे मतदाता हैं कि जिनकी आयु सौ वर्ष या इससे अधिक की है । इनमें से स्वास्थ्य के आधार पर तीन मतदाताओं को इस समारोह में आमंत्रित किया गया था तथा कलेक्ट्रेट तक उन्हें लाने की विशेष व्यवस्था जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की गई थी । शेष वरिष्ठ मतदाताओं को जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आज उनके घर जाकर शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया जायेगा ।



नरसिंहपुर में 113 साल की बुजुर्ग महिला के सम्मान करने घर पहुंचे कलेक्टर



सिवनी जिले की सबसे बुजुर्ग महिला माई के नाम से पहचाने जाने वाली शांति बाई पांडेय निवासी एकता कालोनी के घर पहुंचकर कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग ने शाल,श्रीफल ओर माला पहनाकर उनका सम्मान किया। माई के पैर छूकर उन्होंने उनसे आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान कलेक्टर ने उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा ओर उनसे पारिवारिक बातचीत भी की जहां बुजुर्ग माई ने हंसते हुए सहजता के साथ जवाब दिया। उन्होंने कलेक्टर से बच्चों के बारे में पूछा ओर उन्हे अच्छे से पढ़ाने के लिए कहा। वहीं बुजुर्ग माई ने अपने बेटे बहू की जमकर तारीफ की। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि उनके बेटे बहू उनका बहुत ख्याल रखते हैं ओर उनकी खूब सेवा करते हैं।  


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ International Day of Older Persons अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस Centenary Voters Honored DM honors Centenary Voters DM honors 113 year old voter in Narsinghpur शतायु वोटर्स का सम्मान DM ने किया शतायु मतदाताओं का सम्मान नरसिंहपुर में 113 साल की मतदाता को DM ने किया सम्मान