MORENA अमन सक्सेना. इस समय एमपी और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बना कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर पुलिस के सामने आ गया लेकिन वह चकमा देते हुए फिर पुलिस के हाथ से फिसल गया। पुलिस का दावा है कि गुड्डा से पुलिस की मुठभेड़ हुई है जिसमें गोली उसके सिर को छूकर निकली है ,उसे लगी या नहीं इस बात का पतानहीं चल पा रहा है । अब पुलिस गुड्डा की तलाश में बीहड़ों ही नहीं बल्कि शहरों से लेकर गाँव तक की ख़ाक छान रही है।
मुखबिर ने दी थी पिन पॉइंट सूचना
गुड्डा पिछले कई महीनों से श्योपुर और मुरैना जिले के सीमावर्ती जंगल और बीहड़ में बिचरण कर ग्रामीणों और खिरकाई वालों से चौथ बसूली कर रहा है। इस बीच बीते रोज पुलिस को मुखबिर ने पिन पॉइंट सूचना दी कि गुड्डा का गैंग पहाड़गढ़ इलाके में कार से निकलेगा। इसके बाद एसपी ने तीन तीनो का गठन कर मुखबिर द्वारा बताये गए इलाके में एम्बोस लगाया। तीन टीमें बनाई गईं उन्होंने घेराबंदी की। इस बीच एक टीम को कुछ लोग आते दिखे और जब उन पर सर्च लाइट डाली तो सामने गैंग लीडर गुड्डा ही था लेकिन उसने तत्काल पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जमकर फायरिंग की और एक गोली उसके सिर से एकदम नजदीक से निकली। हालाँकि पुलिस का मानना है कि उसे गोली लगने की पुख्ता सूचना नहीं है लेकिन उसके सर को छूते हुए जरूर निकली है ,लेकिन घने जंगल और बीहड़ का फायदा उठाकर गिरोह उसे अपने साथ भगा ले जाने में कामयाब हो गया।
एसपी ने ये कहा
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि एक गोली गुड्डा गुर्जर के सिर के नजदीक से होती हुई निकली जिससे उसे भी एहसास हुआ होगा कि आखिरकार पुलिस भी कम नहीं पड़ने वाली है। उनका यह भी कहना है कि भले ही अभी हमारे हाथ सफलता नहीं लगी है परंतु यह नहीं है कि हमने कार्य योजना छोड़ दी है जल्द इस पूरे घटनाक्रम पर चंबल के कुख्यात डकैत गुंडा गुर्जर की गिरफ्तारी होगी। उन्होंने कहा कि अभी भी हमारी टीमें सर्चिंग कर रही हैं और उम्मीद है जल्द ही बड़ीसफलता मिलेगी।
साठ हजार का है इनाम
मुरैना जिले में आसपास के इलाकों में कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर का काफी आतंक है इससे ग्रामीणों में खासा भय व्याप्त है। गुड्डा गुर्जर के आतंक का राज मुरैना ग्वालियर भिंड एवं राजस्थान के धौलपुर तक फैला हुआ है। यही एकमात्र ऐसा डकैत है जो आए दिन मूवमेंट में दिखाई देता है।