बीरमपुरी गोस्वामी, Rajgarh. राजगढ़ जिले के पिपलिया कलां गांव में संगीनों के साये में दलित की बारात को निकाला गया। इतना ही नहीं एसपी और कलेक्टर की मौजूदगी में सात फेरे लिए गए। इस दौरान भारी पुलिसबल तैनात रहा। दरअसल छापीहेड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले पिपलियां गांव में दलित दूल्हे की बारात निकलने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया। इसके चलते बारात में आए आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों को वापस लौटा दिया। इतना ही शादी का टेंट उखाड़ते हुए बिजली काट दी। साथ ही धमकी दी कि, अगर गांव में बारात घुसी तो अंजाम बुरा भुगतना होगा। दबंगों के डर से बारात घंटों तक छापीहेड़ा गांव में रुकी रही। सूचना मिलने पर जब पुलिस गांव पहुंची तो, दबंगों ने पुलिस पथराव कर दिया। पुलिस ने स्थिति कंट्रोल में लाने के लिए अश्रु गैस के गोल छोड़े।
डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद शुरु
पिपलिया कलां गांव में रहने वाली अनीता पिता बिरमसिंह की शादी रविवार रात को होनी थी। राजगढ़ के पाटन खुर्द गांव से राहुल पिता कंवरलाल मेघवाल बारात लेकर पहुंचा था। यहां दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर निकला। बारात में डीजे भी बजाया जा रहा था। इसी दौरान गांव के दबंगों ने मौके पर पहुंचकर डीजे के साथ गांव में बारात नहीं निकालने के लिए धमकाया। इस पर दूल्हे के परिवार ने पुलिस को फोन कर दिया। लेकिन पुलिस के गांव में पहुंचने से दबंगों ने गुस्सा लड़की पक्ष पर फूट पड़ा।
एसपी-कलेक्टर के सामने लिए फेरे
घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ एसपी कलेक्टर मौके पर पहुंचे। इस दौरान छापीहेड़ा में बारात रुकी रही। इसके बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने दूल्हे राहुल मेगवाल को अपनी गाड़ी में बिठाकर दुल्हन के गांव लेकर पहुंचे। जहां पर भारी पुलिस सुरक्षा के बीच बारात को निकाला गया। इसके बाद एसपी कलेक्टर के सामने ही फेरे लिए गए। शादी होने के बाद एसपी ने खुद दूल्हा दुल्हन को अपनी गाड़ी में बैठाकर उन्हे छापीहेड़ा तक पहुंचाया।
22 लोगों पर मामला दर्ज
मामले को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि, दलित की शादी में दबंगई करने वाले और पुलिस टीम पर पथराव करने वाले के खिलाफ पुपलिस ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जबकि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।