कृषि मंत्री बोले: किसानों का दाना-दाना खरीदेगी सरकार, 2 लाख हेक्टेयर में नुकसान

author-image
एडिट
New Update
कृषि मंत्री बोले: किसानों का दाना-दाना खरीदेगी सरकार, 2 लाख हेक्टेयर में नुकसान

भोपाल. मध्यप्रदेश में 20 जनवरी तक धान की सरकारी खरीद (government procurement of paddy) होगी। इसका ऐलान कृषि मंत्री कमल पटेल (kamal patel) ने किया है। पटेल ने कहा कि धान खरीदी (Paddy purchased date) की तारीख बढ़ा दी गई है। एक बार फिर किसानों को मैसेज भेजा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार किसानों की पूरी धान खरीदेगी। पटेल 18 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर (jabalpur) पहुंचे थे। यहां वे स्वामी राधवदेवाचार्य महाराज के जन्म दिवस पर सगड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने स्वामी राघवदेवाचार्य जी का आशीर्वाद भी लिया। 




— Agriculture Department, MP (@minmpkrishi) January 18, 2022



2 लाख हेक्टेयर में ओलावृष्टि से नुकसान: हाल में ओलावृष्टि (hailstorm) और बेमौसम बारिश (Rain) से फसलों को नुकसान हुआ है। इसके लेकर पटेल ने बताया कि राज्य सरकार पूरे जिलों में खराब हुई फसलों का सर्वे (Crop survey for fasal bima) करवा रही है। अभी तक के सर्वे में करीब 22 जिलों में 2 लाख हेक्टेयर से अधिक की खराब फसल होने का आकलन किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार किसानों (Farmers) की सरकार है और ऐसे में किसानों का संकट सरकार का संकट है। लिहाजा कृषि बीमा (Agriculture bima) के तहत भी किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जा रहा है। 


Kamal Patel Rain मुआवज़ा Agriculture Minister ओलावृष्टि Paddy purchased date government procurement of paddy Crop survey servey for fasal bima Agriculture bima hailstrom crop harm in hailstrom फसलों का सर्वे ओलावृष्टि से नुकसान