Damoh. दमोह के हरीश पटेल द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म किल कोरोना बुंदेली भाषा में ओम शिव शक्ति फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले निर्देशित की गई थी। यह शॉर्ट फिल्म शुक्रवार को एक साथ चार बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। हंगामा प्ले, जी5, वीआई मूवीज और एयरटेल एक्सट्रीम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद अब फिल्म जल्द ही एमएक्स प्लेयर और बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होगी।हरीश पटेल बुंदेली फिल्म इंडस्ट्रीज को लेकर बुंदेली भाषा की फिल्मों को लेकर दमोह में लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी प्रयास में पहली सफलता ये की दमोह में कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने के मकसद से लेकर बनी बुंदेली शॉर्ट फिल्म किल कोरोना आज ओटीटी पर रिलीज हुई है।
गौरतलब हो कि हरीश ने बुंदेली फिल्मों और वेब सीरीज के निर्माण करने के मकसद से अपनी संस्था ओम शिव शक्ति फिल्म्स इंटरनेशनल का ऑफिस भी दमोह में शुरू किया और संस्था को मुंबई वेस्टर्न फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन से रजिस्टर्ड भी कराया। उनके द्वारा बनाई गई समाज को मैसेज देने वाली कई फिल्मों ने कई फिल्म फेस्टिवल में ख्याति बटोरी और अब ओटीटी पर अपनी सफलता के परचम लहराने जा रही है। हरीश पटेल मुंबई बॉलीवुड में भी बतौर सिनेमैटोग्राफर सक्रिय हैं और कई बड़ी फिल्मों और वेब सीरीज में सिनेमेटोग्राफी कर रहे हैं। उन्होंने दमोह जिले के लोगों से ओटीटी पर फिल्म देखने की अपील भी की है और अपनी रेटिंग देने के लिए भी कहा।
बॉलीवुड में छा रही बुंदेली
फिल्म चायना गेट का जगीरा का किरदार हो या फिर पान सिंह तोमर फिल्म के डायलॉग्स बुंदेली भाषा को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। मनोज वाजपेयी और सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत सोन चिरैया को भी दर्शकों से काफी सराहना मिली थी। चंबल बेस्ड इस फिल्म में पूरे डायलॉग्स बुंदेली भाषा में ही थे। दर्शकों के इस रूझान को देखते हुए ही दमोह के सिनेमेटोग्राफर हरीश अपनी शॉर्टफिल्म किल कोरोना को लेकर काफी उत्साहित हैं।