गंभीर लापरवाही: गर्भनाल काटकर कैंची छोड़ी, घर पहुंचा बच्चा तब ऐसे सामने आई सच्चाई

author-image
एडिट
New Update
गंभीर लापरवाही: गर्भनाल काटकर कैंची छोड़ी, घर पहुंचा बच्चा तब ऐसे सामने आई सच्चाई

दमोह जिले के हटा सिविल अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है।  यहां नर्सिंग स्टाफ ने नवजात बच्चे की गर्भनाल काटने के बाद उसी के साथ कैंची फंसी छोड़ दी गई। लापरवाही का पता तब चला जब बच्चे के लगातार रोने पर परिवार वालों ने कपड़ा हटाकर देखा। परिवार की शिकायत के बाद अस्पताल वालों ने कैंची निकाली।



बाथरूम में हुई डिलीवरी: बताया जा रहा है कि मानपुरा की रहनेवाली रेखा लोधी(24) को अस्पताल में भर्ती करने के बाद वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने महिला की डिलीवरी होने में समय बताया। इसी बीच प्रसूता बाथरूम गई। जहां दोपहर में बाथरूम में ही प्रसव हो गया।नर्स ने नवजात का गर्भनाल कैंची से काटा और कैंची गर्भनाल में ही फंसी छोड़ दी। नवजात को कपड़े में लपेट दिया। इसके बाद प्रसूता और नवजात की छुट्टी कर शाम को घर भेज दिया गया। 



परिजन ने की कार्रवाई की मांग: प्रसूता के पति रामगोपाल लोधी ने मामले में हटा SDM को शिकायती आवेदन दिया है। मानसिक और शारीरिक क्षतिपूर्ति दिलाने और लापरवाह लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।


Newborn damoh बाथरूम डिलीवरी गंभीर लापरवाही सिविल अस्पताल कैंची गर्भनाल civil hospital irresponsibility Umbilical Cord Scissors दमोह नवजात