आस्था या अंधविश्वास: मन्नत पूरी होने पर उंगली काटकर चढ़ाई, बोला दर्द नहीं हो रहा

author-image
एडिट
New Update
आस्था या अंधविश्वास: मन्नत पूरी होने पर उंगली काटकर चढ़ाई, बोला दर्द नहीं हो रहा

आज भी हमारे देश में कहीं न कहीं अंधविश्वास से भरा एक तबका मौजूद है। दमोह जिले से अंधविश्वास से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी मन्नत के चलते अपनी उंगली काटकर मंदिर में चढ़ा दी। इस घटना के बाद शख्स का कहना है कि उसे इससे किसी भी तरह की तकलीफ नहीं हो रही है।



संतान की कामना के लिए मांगी थी मन्नत: मामला जिले के पड़री सहजपुर गांव का है। महेंद्र चौधरी ने अपनी उंगली काट कर देवी मां को चढ़ा दी। उसका कहना है कि उसकी पत्नी को बच्चे ना होने के कारण उसने देवी मां से मन्नत मांगी थी। उसका यह भी कहना है कि उसकी मन्नत तो 10 साल पहले ही पूरी हो चुकी थी, लेकिन वह देवी मां से किया वादा भूल गया था। एक सप्ताह पहले ही उसे अपना वादा याद आया जिसे उसने आज पूरा कर दिया। 



कुल्हाड़ी से काटकर चढ़ाई उंगली: चौधरी का कहना है कि उसे उंगली काटने के बाद कोई तकलीफ नहीं है। फिलहाल महेन्द्र को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है। 10 साल पहले मरई माता मंदिर में उसने यह कसम खाई थी कि जब उसे पुत्र पैदा होगा तो वह अपनी उंगली काट कर मंदिर में चढ़ा देगा।


MP News damoh अंधविश्वास Damoh News crime news MANNAT मन्नत आस्था finger cut superstitious उंगली