दमोह में छात्रों ने शिवराज सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, सड़क पर किया PEB का विरोध

author-image
एडिट
New Update
दमोह में छात्रों ने शिवराज सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, सड़क पर किया PEB का विरोध

दमोह. मध्यप्रदेश के दमोह में शिवराज सरकार के खिलाफ छात्रों का गुस्सा फूटा। सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई। पीईबी(व्यापमं) घोलाटा बंद करो के नारे लगे। छात्रों ने शहर में रैली निकालकर विरोध दर्ज किया। ये छात्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम आया था। इसके खिलाफ प्रदेश भर में विरोध की आवाजें उठ रहीं हैं। लेकिन सड़कों पर उतरकर इस प्रकार का विरोध प्रदर्शन पहली बार हुआ है। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।




— TheSootr (@TheSootr) April 4, 2022



परीक्षा में 12 लाख छात्रों ने भाग लिया था



एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा  8 जनवरी 2022 से 17 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन (CBT) मोड से आयोजित की गई थी। एमपीपीईटी की इस भर्ती परीक्षा में करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन सहित 13 शहरों के 74 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। करीब साढ़े 12 लाख अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए थे। इस परीक्षा के जरिए राज्य में कुल 6000 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। पहले रिक्तियों की संख्या 4000 थी, जिसमें हाल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने बढ़ाने का ऐलान किया था।



ऐसे चेक करें एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 का रिजल्ट



 मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2022 में शामिल अभ्यर्थी अपने नतीजे मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB)आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एमपीपीईबी की वेबसाइट पर जाकर अपना अप्लीकेशन नंबर या रोल नंबर एवं जन्मतिथि चेक कर सकते हैं।




  • सबसे पहले मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ पर जाएं


  • होम पेज पर First Stage Result – Police Constable Recruitment Test – 2020 लिंक मिलेगा

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा

  • अब यहां अपने अप्लीकेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि आदि एंटर करके सर्च पर क्लिक करें

  • अब एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट ओपन हो जाएगा




  •  


    CONGRESS कांग्रेस BJP बीजेपी damoh दमोह व्यापमं घोटाला protest प्रदर्शन Vyapam scam PEB पीईबी students Demonstration छात्र विरोध Police Recruitment Exam पुलिस भर्ती परीक्षा