Balaghat. लगातार वर्षा से बालाघाट जिले में बहने वाली नदियों के मुहाने पर बसे गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। चार बांधों का जलस्तर बढ़ने से पानी छोड़ा गया है। जिससे बाघ नदी एवं वैनगंगा नदी के किनारे बसे सभी गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। गोंदिया जिले में मूसलाधार बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी कर चेतावनी दी गई है। जिसके कारण बांध, जलाशय एवं नदियों के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।
इन बांधो से छोड़ा गया पानी
काली सराय बांध-तहसील सालेकसा के 3 गेट 0.30 मीटर अर्थात लगभग 1 फुट की ऊँचाई पर खोले गए हैं। जिससे 2 हजार 700 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
पुजारीटोला बांध-तहसील सालेकसा के 13 गेट ;जिसमें 8 गेट 0.60 मीटर अर्थात लगभग 2 फुट व 5 गेट 0.30 मीटर अर्थात लगभग 1 फुट की ऊँचाई पर खोले गये है। जिससे 16,000 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
.
संजय सरोवर बांध-जिला सिवनी के 4 गेट, जिसमें 2 गेट 1.25 मीटर अर्थात लगभग 4 फुट व 2 गेट 0.75 मीटर अर्थात लगभग ढाई फुट की ऊँचाई पर खोले गये हैं। जिससे 20,000 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
बावनथड़ी बांध-जिला बालाघाट के 4 गेट जिसमें 2 गेट 0.90 मीटर अर्थात लगभग 3 फुट व 2 गेट 0.45 मीटर अर्थात लगभग डेढ़ फुट की ऊँचाई पर खोले गये है। जिससे 14 हजार 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
वहीं थाना कटंगी के ग्राम देव थाना से मिली जानकारी के अनुसार गांव के पास का बांध टूट चुका है किंतु अभी तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है>लगातार हो रही वर्षा के कारण जलाशयों के अन्य गेट खोले जाने की संभावना है। जिससे बाघ नदी एवं वैनगंगा नदी के जलस्तर में प्रभावी रूप से वृद्धि होने की संभावना है।
सुनार नदी में आया उफान दमोह पथरिया मार्ग हुआ बंद
दमोह में बुधवार की रात से पथरिया ब्लाक में लगातार हो रही बारिश के चलते सुनार नदी में उफान आ गया जिससे दमोह पथरिया मार्ग बंद हो गया। बेल खेड़ी गांव के पास से निकली सुनार नदी में बाड़ आ गई और पुल से करीब 10 फीट ऊपर से पानी बह रहा है जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग गई है। वही लोग अपनी जान जोखिम में डालते हुए नजदीक से ही निकले रेलवे पुल से सफर कर रहे हैं। यहां थोड़ी देर के लिए पुलिस बल तैनात किया गया थाए लेकिन उसके बाद पुलिसकर्मी चले गए। नदी में बाड़ आने के कारण रेलवे पुल से भी करीब 8 फीट नीचे पानी है। इसके अलावा नरसिंहगढ़ से 8 किमी दूर हिनोतघाट का पुल भी पानी में डूब गया है यहां भी सुनार नदी उफान पर है।