ग्वालियर/अशोकनगर/राजगढ़/मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में अब तक करीब 50% आबादी को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की दोनों डोज लग चुकी हैं। लेकिन इन आकंड़ो के बीच स्वास्थ्य विभाग (health department) के अजब-गजब और हैरान करने वाले कारनामे लोगो को चौका रहे हैं। जहां जिंदा इंसानों के साथ मरे हुए लोगों का भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है और उनके वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी जारी किए जा रहे हैं। ऐसे ही हैरान करने वाले मामले ग्वालियर, अशोक नगर और राजगढ़ जिले में सामने आए, जहां लोगों को उनकी मौत के बाद कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए।
ग्वालियर में मरे व्यक्ति को 6 माह बाद लगा दी वैक्सीन
ग्वालियर(gwalior) में कोरोना वैक्सीन लगाने का टारगेट को किस तरह पूरा किया जा रहा है। इसका उदाहरण ग्वालियर के सेवा नगर में देखने को मिला जहां 81 साल के रामजी दास गुप्ता को उनकी मौत के 6 महीने बाद कोरोना को दूसरा डोज लगा दिया गया। इसकी जानकारी तब सामने आई जब मृतक के बेटे के पास दूसरा डोज लगाए जाने का मैसेज आया। मैसेज देखने के बाद जब मृतक के बेटे ने सर्टिफिकेट (certificate) डाउनलोड किया तब से वो भी हैरान-परेशान है कि मृत आदमी को वैक्सीन कैसे लग सकती है। परिवार के मुताबिक रामजी दास गुप्ता(Ramji Das Gupta) को 11 अप्रेल 2021 को कोरोना की पहला डोज लगा था। उसके बाद कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। लंबे इलाज को बाद उन्हें 30 मई 2021 को अस्पताल से डिस्चार्ज (discharge) किया था। लेकिन फिर तबीयत खराब होने के बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 9 जून को उनकी मृत्यु हो गई थी।
परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
मृतक के बेटे राजीव कुमार गुप्ता का कहना है कि वे इस मामले की शिकायत लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास गए थे। जहां उनका कहना था मैसेज गलती से मैसेज चला गया होगा। प्रशासन अपना टारगेट पूरा करने के लिए ऐसा कर रहा जो की एक बड़ी लापरवाही है।
चंदेरी में 8 महीने पहले मर चुकी महिला को लगा दी वैक्सीन
ग्वालियर की ही तरह अशोक नगर (ashok nagar) जिले के चंदेरी में भी वैक्सीनेशन(vaccination) में बड़ी लापरवाही उजागर हुई, जहां 6 महीने पहले मर चुकी महिला को वैक्सीन का दूसरा डोड लगा दिया। जानकारी के मुताबिक चंदेरी (chanderi) निवासी विनोद बाई जैन की 11 अप्रैल 2021 को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगा था। उसके दूसरे दिन 12 अप्रैल 2021 को उनकी मृत्यु हो गई थी। 8 दिसंबर को महिला को महिला के परिजनों को मैसेज मिला। जिसमें 8 दिसंबर को वैक्सीन का दूसरा डोज कंप्लीट बता दिया। परिजनों ने जब सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो वो हैरान हो गए। जिसकी शिकायत उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग से की जिस पर डॉक्टरों का कहना है कि मोबाइल नबंर की गलती के कारण दूसरा सर्टिफिकेट जारी हो गया होगा।
राजगढ़ में 6 महीने पहले मर चुके कांग्रेस नेता को लगा दी वैक्सीन
राजगढ़ (Rajgarh) जिले के ब्यावरा (byavara) का मामला भी कम हैरान करने वाला नही है जहां 6 माह पहले मर चुके कांग्रेस नेता को ही कोरोना वैक्सीन लगा दी गई दिंवगत कांग्रेस नेता पीडी शाक्यवार के मोबाइल नंबर पर 3 दिसंबर को वैक्सीन का दूसरा डोज पूरा होने का मैसेज पहुंचा, जिसके बाद उनके नाम का सर्टिफिकेट भी परिजनों ने लोड कर लिया। जबकि करीब साढे छह माह पहले ही कांग्रेस नेता पीडी शाक्यवार की मौत हो चुकी है। परिजनों ने कहना है कि, 8 अप्रैल को उन्हें वैक्सीन का पहला डोज लगा था जिनकी 24 मई 2021 को इलाज के दौरान इंदौर में मौत हो गई थी। मौत के 8 महीने बाद वैक्सीन के दूसरा डोज कंप्लीट (complete) होने का मैसेज और सर्टिफिकेट भेजना कई सवाल खड़े कर कहा है। मामले में ब्यावरा से कांग्रेस नेता रामचंद्र दांगी ने प्रदेश सरकार पर झूठे आंकड़े पेश करने आरोप लगाया है। मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी का कहना है चेक कराया जा रहा है की गड़बड़ी कहा हुई है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube