जबलपुर: कुएं में मिली प्रेमी जोड़े की लाश, जातियों के कारण परिजन को मंजूर नहीं था रिश्ता

author-image
एडिट
New Update
जबलपुर: कुएं में मिली प्रेमी जोड़े की लाश, जातियों के कारण परिजन को मंजूर नहीं था रिश्ता

जबलपुर. बरेला क्षेत्र (Barela, jabalpur) में उस समय सनसनी फैल गई, जब कुएं में एक प्रेमी जोड़े का शव मिला। 7 नवंबर को पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। 22 साल के नीलू साहू और 20 वर्षीय पूजा पटेल एक दूसरे से प्रेम करते थे। 3 नवंबर को परिजन ने पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग जातियों (Inter Caste) के कारण दोनों का रिश्ता परिजन का मंजूर नहीं था। हालांकि, ये मामला आत्महत्या (Sucide) का है या फिर दोनों के साथ कोई वारदात हुई है। इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।

नीलेश सब्जी का ठेला लगाता था

भीमराना मोहल्ला निवासी नीलेश सब्जी का ठेला लगाता था। साथ ही पतराना निवासी पूजा का भाई भी सब्जी का ठेला लगाता था। इस कारण दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था। इस दौरान पूजा और नीलेश के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ।

इंटरकास्ट होने के चलते उनके परिवार वाले इस रिश्ते को स्वीकार करने को तैयार नहीं थे। वहीं, बरेला पुलिस के मुताबिक शाम 5 बजे के लगभग परतला गांव से सूचना मिली कि एक युवक-युवती का शव खेत में बने कुएं में उतरा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से दोनों का शव निकलवाया।

PM रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

हालांकि, दोनों के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं। सोमवार को उनका पोस्टमॉर्टम होगा। उनकी हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंका गया है। या फिर दोनों ने सुसाइड किया है। इसकी मिस्ट्री पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सुलझेगी। 

जबलपुर प्रेमी जोड़े की हत्या Inter Caste Jabalpur Inter Caste marriage sucide The Sootr BARELA कुएं में मिली लाश