VIDISHA : द्वारकापुरी कॉलोनी के पास पुलिया पार करते वक्त बहे युवक का शव बरामद, भाई के घर जाते वक्त हुआ था हादसे का शिकार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
VIDISHA : द्वारकापुरी कॉलोनी के पास पुलिया पार करते वक्त बहे युवक का शव बरामद, भाई के घर जाते वक्त हुआ था हादसे का शिकार

अविनाश नामदेव, VIDISHA. विदिशा में पिछले 2 दिन से लगातार जारी बारिश ने जहां पूरे शहर को जलमग्न कर रखा था, वहीं शहर से निकलने वाले नाले उफन रहे थे। इसी बीच कल रात में एक 27 साल का युवक द्वारकापुरी क्षेत्र की पुलिया पार करते वक्त बह गया था। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसका शव निकाल लिया गया है।



भाई के घर जा रहा था युवक



बारिश ने विदिशा के हालात बद से बदतर कर दिए थे। शहर में हर जगह तालाब जैसे नजारे दिखाई दे रहे थे। इसी बीच लाल धाऊ क्षेत्र में रहने वाले 27 साल के हल्के राम अहिरवार अपने भाई के घर जा रहे थे और उसी क्षेत्र की पुलिया उफन रही थी। पुलिया पर पानी होने के बावजूद भी हल्के राम उसमें से निकले और उसी बीच तेज बहाव के कारण वो बह गए। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस, होमगार्ड और रेस्क्यू दल फौरन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। अगले दिन सुबह रेस्क्यू के बाद युवक का शव बरामद किया गया।



सुबह शुरू किया गया था रेस्क्यू ऑपरेशन



सिविल लाइन थाना टीआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि युवक अपने भाई के घर शाम को जा रहा था। इसी बीच पुलिया पर तेज बहाव की वजह से वो उसमें बह गया। सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और युवक के शव को बरामद कर लिया गया।

 


विदिशा विदिशा की खबरें Vidisha MP Vidisha News young man floating Dead body found पुलिया मध्यप्रदेश युवक बहा युवक का शव crossing a culvert