SHIVPURI. शिवपुरी के बिजरोनी गांव में पूर्व सरपंच कन्हैयालाल जाटव की लाश खेत में पेड़ पर लटकी मिली। परिजन ने हत्या की आशंका जताते हुए लाश को एसपी ऑफिस के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया और चक्काजाम किया। इंदार थाने में पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया था जबकि परिजन का कहना है कि कन्हैयालाल जाटव की हत्या की गई है। उन्होंने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप भी लगाया है।
डीजे बजाने को लेकर पड़ोसी से हुआ था कन्हैयालाल का झगड़ा
कन्हैयालाल जाटव के परिजन का कहना है कि एक दिन पहले ही कन्हैयालाल का तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर पड़ोसी सुरेंद्र यादव और उसके बेटे धर्मेंद्र यादव से झगड़ा हुआ था। बात मारपीट तक पहुंच गई थी। इसके बाद पड़ोसी के ही खेत में पेड़ पर कन्हैयालाल की लाश लटकी हुई मिली।
मामले की जांच के बाद कार्रवाई करेगी पुलिस
पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि मृतक के पड़ोस में डीजे बज रहा था। डीजे की आवाज कम करने को लेकर विवाद हुआ और मृतक रात में ही गायब हो गया था, जिसकी सुबह पेड़ पर लटकी लाश मिली। परिजन ने शिवपुरी में पोस्टमार्टम कराने और आरोपियों पर मामला दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई करेगी।