Damoh. दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम प्रसंग में लापता एक युवक का शव खेत में फंदे से लटकता हुआ मिला। साथ ही उसकी जेब से एक सोसाइड नोट मिला जिसमे कुछ नाम लिखे हैं। परिजन ने एफआईआर की मांग को लेकर दमोह पथरिया मार्ग पर नगर के संजय चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस के द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद धरना खत्म हुआ।
मंगलवार सुबह 22 वर्षीय हरिदास सेन का शव ग्राम पंचायत रजवांस के ग्राम घोघरी के एक खेत में पेड़ पर संदिग्ध हालत में लटका हुआ मिला। जिसकी सूचना कोटवार द्वारा परिजनों एवं पथरिया पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया एवं पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद परिजन ने शव रखकर कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। परिजन का आरोप है कि आरोपियों से पुलिस की सांठगांठ हो गई है इसलिए पुलिस पूरे मामले को दबा रही है।
मां का आरोप पैसे नहीं दिए इसलिए नहीं लिखी रिपोर्ट
मृतक की मां रोते बिलखते हुए कहती रही कि उसके पास रिपोर्ट लिखवाने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। मैं बार-बार थाने गई, लेकिन पुलिस द्वारा ना तो रिपोर्ट लिखी गई और ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। मामला प्रेमप्रसंग का बताया जा रहा है और युवती के परिजनों का नाम मृतक के परिजन एफआइआर में लिखने की मांग कर रहे थे। मृतक की मां का कहना था कि मेरे लड़के हरिदास को 8 दिन पहले एक युवती ने खुद बुलाया था। जिसके बाद उसके परिजनों ने बेटे के साथ मारपीट की थी। जिसको लेकर मैं दो-तीन दिन लगातार थाने भी गई, लेकिन पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई क्योंकि मेरे पास रिपोर्ट लिखवाने के लिए पैसे नहीं थे। उसी दिन से लड़का लापता था जिसके बाद मंगलवार को उसका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला।
लाश से सुसाइड नोट भी हुआ बरामद
मृतक के भाई मोहन सेन का कहना था कि वह मकरोनिया में रहता है। मां और छोटा भाई ग्राम घोघरी में रहते थे मुझे जैसे ही सूचना मिली मैं पथरिया आया। जिन जिन लोगों ने मेरे भाई की हत्या की है उनके नाम एक सुसाइड नोट में भाई ने लिखे हैं और वह उसकी जेब से मिला है। पुलिस द्वारा भाई के जेब से सुसाइड नोट जब्त कर लिया है, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है और नही उन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। दूसरी तरफ एसडीओपी पथरिया आरपी रावत का कहना है कि शव का पंचनामा कर मर्ग कायम कर लिया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।