गुना की पार्वती नदी में साड़ी से बंधा तैरता मिला महिला और बच्ची का शव, पति ने घर में खाया जहर,भोपाल में इलाज जारी

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
गुना की पार्वती नदी में साड़ी से बंधा तैरता मिला महिला और बच्ची का शव, पति ने घर में खाया जहर,भोपाल में इलाज जारी

GUNA. गुना जिले के मकसुदनगढ़ तहसील अंतर्गत निवासी एक नवविवाहिता और उसके मासूम बच्ची का पार्वती नदी में शव मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। महिला और बच्चे के शरीर एक-दूसरे से लिपटे मिले हैं। वहीं घटना की जानकारी के बाद मृतिका के पति ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसे इलाज के लिए भोपाल भेजा, जहां उसका इलाज जारी है। महिला के परिजनों ने हत्या के बाद शव नदी में फेंकने की बात कही है।



मकसुदनगढ़ के रघुनाथ पुरा का मामला



मामला मकसुदनगढ़ के रघुनाथ पुरा का है। महिला प्रिया लोधी राजगढ़ जिले के सुठालिया की है, जिसकी शादी 3 साल पहले हुई थी, जिसका 1 बच्चा भी है। बताया जा रहा है कि महिला अपने मायके से पिछले दिनों ही लौटी थी और घर पर पति से विवाद के चलते वह घर से निकल गई। इस घटना के बाद पति माखन लोधी ने घर में जहर खा लिया। वहीं पत्नी और बच्ची की लाश नदी में तैरती मिली।



जानकारी के बाद पहुंची पुलिस



घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया। तहसीलदार निशा भारद्वाज ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फिलहाल पुलिस ने शव मिलने का थाने में दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।



महिला के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप



मृतक महिला के परिजनों ने महिला और बच्ची की हत्त्या के बाद शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है। महिला के परिजनों का आरोप है कि उसे शादी के बाद से परेशान किया जा रहा था। पैसों और प्लाट के लिए इउसके साथ आए दिन मारपीट की जाती थी। फिलहाल पुलिस शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी है।


गुना की पार्वती नदी में मिले शव dead bodies of woman and girl found in Parvati river of Guna Dead bodies found in Parvati river of Guna Husband ate poison in Guna गुना की पार्वती नदी में मिले महिला और बच्ची का मिला शव गुना में पति ने खाया जहर
Advertisment