सड़क किनारे मिला मृत बाघ: शिकार या सामान्य मौत जांच के बाद होगा खुलासा

author-image
एडिट
New Update
सड़क किनारे मिला मृत बाघ: शिकार या सामान्य मौत जांच के बाद होगा खुलासा

डिंडोरी. सामान्य वन मंडल (general forest division) अंतर्गत वनपरिक्षेत्र डिंडोरी (Forest Park Dindori) के कक्ष क्रमांक 200 सारसताल (Sarastal) क्षेत्र में 27 दिसंबर को एक वयस्क मादा बाघ (Female Tiger) का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। मामला शिकार से जुड़ा होने की आशंका के चलते वन विभाग (Forest Department) ने घटना स्थल को सील कर दिया है। वन विभाग की टीम मौके पर पड़ताल कर रही है। हालांकि, बाघिन की मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

मादा शेर की उम्र 5 साल के ऊपर बताई जा रही

अनुमान जताया जा रही है कि जहर खाने की वजह से मौत हुई है क्योंकि पानी के स्त्रोत के पास मौत हुई है और शव पर चोट के निशान भी नहीं हैं। मृत मादा शेर की उम्र 5 साल के ऊपर बताई जा रही है। शाहपुर और डिंडोरी वन क्षेत्र के बीच में वारदात के बाद मौके पर वन अमला पहुंचा और कार्रवाई शुरू की है। हालांकि जंगल से सटे खुले मैदान में वयस्क बाघिन का शव मिलने से वन अधिकारी भी सकते में हैं।

मौके पर पहुंचे वन अधिकारी

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह टिकरी पिपरी (Tikri Pipri) गांव से सरसताल पहुंच मार्ग के किनारे ग्रामीणों ने रोड के किनारे एक शेर के शव को देखा और वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर DFO साहिल गर्ग, SDO फारेस्ट वसंत पिछोरे और समस्त वन अमला पहुंच गया। राष्ट्रीय वन्य प्राणी (National Wildlife) के शिकार के मद्देनजर कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (Kanha National Park) और जबलपुर (Jabalpur) स्थित वन कार्यालय से स्पेशल जांच टीम के साथ DOG को बुलाया गया है।

बीते दिनों डिंडोरी रेंज में शिकार की वारदात हुई थी

गौरतलब है कि पिछले दिनों डिंडोरी रेंज में एक चीतल के शिकार की वारदात को भी अंजाम दिया गया था। जिससे वन विभाग की लापरवाही उजागर होती है। पूरे मसले पर वन मंडल अधिकारी साहिल गर्ग ने पोस्टमार्टम उपरांत ही शेर की मौत के कारणों के खुलासा की बात कही हैं। उन्होंने पिछले दिनों क्षेत्र में Tiger movment  की बात स्वीकार की है। डिंडोरी वनपरिक्षेञ में संरक्षित वन्य जीवों के लगातार शिकार से जंगलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Kanha National Park Jabalpur National Wildlife Tikri Pipri Forest Department Female Tiger Sarasatal Forest Range Dindori General Forest Division