GUNA : कुंभराज में वार्ड नंबर-1 के दलित कांग्रेस प्रत्याशी और चाचौड़ा विधायक प्रतिनिधि को गुंडों ने पीटा, गंभीर रूप से घायल

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
GUNA : कुंभराज में वार्ड नंबर-1 के दलित कांग्रेस प्रत्याशी और चाचौड़ा विधायक प्रतिनिधि को गुंडों ने पीटा, गंभीर रूप से घायल

GUNA. गुना के कुंभराज में वार्ड नंबर-1 के दलित कांग्रेस प्रत्याशी पर गुंडों ने जानलेवा हमला कर दिया। प्रत्याशी को बचाने आए भाई और मां के साथ भी मारपीट की। प्रत्याशी संतोष का आरोप है कि गुंडों को बीजेपी का संरक्षण है इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। फरियादी की पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है।





जनसंपर्क के दौरान एक्सीडेंट कराया फिर घर पर किया हमला





घायल दलित प्रत्याशी संतोष अहिरवार ने बताया कि वो जनसंपर्क कर रहे थे, इस दौरान अचानक उन पर हमला किया गया। पहले गाड़ी से एक्सीडेंट कराया फिर शाम को घर आकर लाठियों से हमला किया गया। दबंगों ने उसका सिर फोड़ दिया और हाथ-पैर तोड़ने के लिए लाठियां बरसाईं। दबंगों ने कांग्रेस प्रत्याशी के भाई और मां के साथ भी मारपीट की। संतोष ने बताया कि हमला करने वाला एक शख्स बोल रहा था कि वो जनपद सदस्य है। संतोष का कहना है कि हमले में गुलवाड़ा और केकड़ा गांव के गुंडे और मीणा समाज के दबंग शामिल थे, वे कार से आए थे। करीब 30 लोगों ने हमला किया था। दलित प्रत्याशी ने फौरन प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची।





दलित कांग्रेस प्रत्याशी ने की न्याय की मांग





संतोष अहिरवार ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से न्याय दिलाने की मांग की है। इसके साथ आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। संतोष का कहना है कि दबंगों को बीजेपी का संरक्षण है, इन्होंने चाचौड़ा में आतंक मचा रखा है। मेरे अनुसूचित जाति के लोगों को कई गांवों में इसी तरह पीटा जाता है। आज मैं विधायक प्रतिनिधि हूं और कांग्रेस का अधिकृत वार्ड क्रमांक-1 से पार्षद प्रत्याशी हूं। मुझ पर ये लोग हमला कर रहे हैं तो फिर आम जनता का क्या होता होगा,आप सोचिए।





जिला प्रशासन पर जमकर बरसे चाचौड़ा विधायक





नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पर जानलेवा हमला होने पर चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह जिला प्रशासन पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता पर हमला सहन नहीं किया जाएगा। मैं जिला प्रशासन को कह रहा हूं, लोगों की पहचान हो गई है। उन पर सख्त कार्रवाई करे, मैं इस सम्बंध में गृह मंत्री से मिल रहा हूं।



urban body elections MP News MP मध्यप्रदेश की खबरें विधायक प्रतिनिधि Guna News गुना कांग्रेस दलित प्रत्याशी जानलेवा हमला गुना की खबरें MLA representative Congresss Dalit councilor candidate Deadly Attack मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव guna