शिवपुरी में अतिक्रमण रोकने गए वनकर्मियों पर जानलेवा हमला, डिप्टी रेंजर समेत चार घायल

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
शिवपुरी में अतिक्रमण रोकने गए वनकर्मियों पर जानलेवा हमला, डिप्टी रेंजर समेत चार घायल

मनोज भार्गव, SHIVPURI. वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर पर हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे। पहले शिकारियों द्वारा हमले किये गए और अब वन भूमि पर जबरन कब्जा रोकने गयी वन विभाग की टीम पर लोगों ने जानलेवा हमला किया जिसमें चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर हैं। 



सतनबाड़ा क्षेत्र  में हुई घटना 



मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सतनबाडा वन परिक्षेत्र की वन रक्षक टीम पर वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे एक दर्जन से भी ज्यादा वन माफियाओं ने हमला किया है, जिसमे डिप्टी रेंजर सहित चार वन कर्मी घायल हुए हैं। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और घायल वनकर्मियों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया | वहीं सूचना मिलते ही सिरसौद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। 


थाना सतनबाड़ा वन में अतिक्रमण रोकने गयी टीम पर हमला शिवपुरी में रेंजर पर हमला वन कर्मियों पर हमला police station Satanbara attack on team that went to stop encroachment in forest attack on ranger in Shivpuri Attack on forest personnel
Advertisment