KHARGONE. खरगोन में कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उषा दरबार के पति कैलाश दरबार पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। कसरावद अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप हैं। विधायक सचिन यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद गजेंद्र पटेल और बीजेपी पदाधिकारियों सहित बीजेपी प्रत्याशी के बेटे आचार संहिता का उलंघन कर रहे थे जिन्हें रोकने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में कांग्रेस नेता कैलाश दरबार के सिर पर गहरी चोट आई है।
निर्वाचन आयोग के नियमों के उल्लंघन का आरोप
कसरावद इलाके की खलटाका चौकी अंतर्गत गांव में बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अनु बाई तंवर के बेटों राजेन्द्र और महेंद्र तंवर के साथ सांसद गजेंद्र पटेल और बीजेपी पदाधिकारी निर्वाचन नियमों का उल्लंघन करके जनसम्पर्क कर रहे थे जबकि चुनाव के 24 घंटे पहले प्रचार बंद कर दिया जाता है।
प्रशासनिक और कानून व्यवस्था पर सवाल
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के पहले हुए इस विवाद और हमले की घटना ने जिला निर्वाचन के साथ प्रशासनिक और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस जांच में खुलासा होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है। वहीं बता दें कि इसी खलटाका चौकी इलाके में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सचिन यादव पर भी हमला हुआ था, जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब देखने वाली बात होगी कि इस घटना पर पुलिस सख्त कदम उठाती है या फिर वही ढाक के तीन पात। मंडलेश्वर एसडीओपी का कहना है कि घटना की जांच की जाएगी। फिलहाल जानकारी अनुसार दो पक्ष के बीच विवाद हुआ है लेकिन ये चुनाव से जुड़ा है, ये जांच का विषय है।