जानलेवा शौक: 10वीं का छात्र फंदा लगाकर फांसी लगाना सिखा रहा था, स्टूल फिसला तो जान गई

author-image
एडिट
New Update
जानलेवा शौक: 10वीं का छात्र फंदा लगाकर फांसी लगाना सिखा रहा था, स्टूल फिसला तो जान गई

इंदौर. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) शहर में 10वीं कक्षा का छात्र फांसी (hanging) लगाने का ड्रामा (drama) कर रहा था। इस ड्रामें में छात्र की मौत हो गई है। छात्र (student) की उम्र 16 साल बताई जा रही है। लड़का अक्सर इंस्टा (instagram) पर वीडियो (video) अपलोड करता था। हमेशा की तरह वह वीडियों को रोचक बनाना चाहता था। इसके लिए उसने दोस्तों को बुलाया और सुसाइड (suicide) के ड्रामे का वीडियो बनाने लगा। लड़के ने फंदा बनाकर स्टूल रखा और फंदे को गले में डालकर वीडियो बनाने लगा। इस दौरान वह ड्रामा भी करने लगा। तभी अचानक स्टूल (stool) फिसल गया। यह देख बच्चे भाग गए। गले में फंदा कस गया। इस कारण नाबालक की मौत हो गई। जब छोटा भाई कोचिंग (coaching) से घर पहुंचा, तो उसने बड़े भाई को लटका देखा। मृतक के माता-पिता शादी में गया थे।

इंस्टा के शौक ने जान ली

पुलिस के मुताबिक घटना इंदौर के लोहिया कॉलोनी की है। जहां आदित्य नायक नाम का बालक सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहा था। वह इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाता था। 13 दिसंबर की दोपहर उसने पडोस के बच्चों को बुलाया और फंदा लगाने के तमाशे को वीडियो में कैद करने लगा। इसके लिए उसने गले में फंदा लगाया और स्टूल पर खड़ा हो गया। स्टूल का संतुलन बिगड़ा और आदित्य फंदे पर लटक गया। वह छटपटाने लगा। बच्चे उसे छोड़कर भाग गए और मौके पर आदित्य की मौत हो गई। कुछ समय बाद छोटा भाई राजदीप कोचिंग से पढकर आया, तो उसने भाई को लटके देखा। राजदीप (Rajdeep) आसपास के लोगों की मदद से उसे होस्पिटल ले गया। होस्पिटल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आदित्य (Aditya) के मां-बाप शादी समारोह में शामिल होने के लिए जावरा गए थे।

इटारसी रेलवे स्टेशन पर भी वीडियो के चक्कर में हादसा हुआ था

सोशल मीडिया (social media) पर फेमस होने के लिए युवा नए-नए हथकंडे अपनाते हैं। होशंगाबाद (hoshangabad) में इसी के चलते एक युवा की मौत हो गई थी। यह मामला 21 नवंबर 2021 का है। युवक रेलवे ट्रैक पर इंस्टाग्राम (instagram) पर पोस्ट करने के लिए VIDEO बना रहा था। पीछे से आ रही ट्रेन को रिकॉर्ड करने के चक्कर में युवक ट्रैक के काफी करीब पहुंच गया। वह भूल गया कि हादसा हो सकता है। पीछे से आ रही ट्रेन ने युवक को टक्कर (accident) मार दी, जिससे उसकी मौत (death) हो गई। युवक के दोस्त वीडियो शूट (video shoot) कर रहे थे। ये वीडियो वायरल हुआ था। हादसा इटारसी रेलवे स्टेशन (itarsi railway station) के पास हुआ था। घटना में शिकार हुए युवक का नाम संजू था, जो पंजारा कला का रहने वाला था। मृतक संजू (sanju) और उसका दोस्त इंस्टाग्राम के लिए अक्सर फोटो और वीडियो शूट करते थे।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh Indore Instagram coaching SUICIDE Student video Aditya hanging Drama stool Rajdeep