REWA: लुका छिपी खेल रही 3 बच्चियों की मौत, अचानक गिरी बिजली से 13 और लोग भी झुलसे 

author-image
Rakesh Mishra
एडिट
New Update
REWA: लुका छिपी खेल रही 3 बच्चियों की मौत, अचानक गिरी बिजली से 13 और लोग भी झुलसे 

REWA. जिले के मऊगंज क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चियों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।



मऊगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 2 में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई में तीन बच्चियों की मौत हुई। बच्चियां तालाब के पास खेल रही थी अचानक बारिश होने लगी। बचने के लिए पेड़ के नीचे छिप गई। तभी आकाशीय बिजली गिरी। तीनों बच्चियां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। मरने वालों में छाया केवट 15 वर्ष और रेशमा केवट 14 वर्ष और नीलू केवट 13 साल की मौत हो गई| बताया जाता है कि इसके बाद वार्ड 3 में भी गाज गिरी है, जिसमें राजेन्द्र केवट, कामनी केवट एवं खुशबू केवट झुलस गए है| 13 अन्य लोग घायल हुए है।




मतदान केन्द्र के समीप गिरी गाज 




मऊगंज क्षेत्र में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्दे नजर मतदान हो रहा है| मतदान के दौरान ही दोपहर में बारिश से बचने कुछ लोग नरैनी पहाड़ प्राथमिक शाला मतदान केन्द्र के बाहर आम के पेड़ के नीचे पनाह लिये थे| इसी दौरान अचानक तेज चमक के साथ बिजली गिरी, जिसमें कई लोग बुरी तरह से झुलस गए| घायलों में मुन्नी यादव, मीरा कोल, तेरसी साकेत, राजेश साकेत, कुंती पाल, मनगिरिया साकेत गंभीर रूप से झुलसे है| इनको रीवा के एसजीएमएच में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है|




 


Weather change Rain mauganj Rewa News रीवा के समाचार आकाशीय बिजली lightning Three girls dead तीन बच्चियों की मौत अचानक आई बारिश मऊगंज