Jabalpur. जबलपुर के गोराबाजार थाना इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घर के बाहर बने गेट के ऊपर लगे भालों पर युवक गिर गया जिससे भाले उसके शरीर के आर-पार हो गए। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। बिलहरी इलाके में हुए इस हादसे के बाद मची चीखपुकार को सुनकर काफी लोग भी इकट्ठा हो गए थे।
बोरिंग मशीन को अंदर करने तोड़ रहा था लेंटर
दरअसल मृतक राजेश उर्फ एंडी अपने घर में बोरिंग कराने की तैयारी कर रहा था, लेकिन घर के पोर्च तक मशीन नहीं आ पा रही थी। जिसके लिए राजेश बाउंड्रवॉल पर चढ़कर हथौड़े से घर का थोड़ा सा लेंटर तोड़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह गेट के ऊपर जा गिरा। जिसमें एक भाला उसकी गर्दन के आर-पार हो गया था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।