JABALPUR:मौत खबर देने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, 2  KM तक घिसटती गयी बाइक

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:मौत खबर देने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, 2  KM तक घिसटती गयी बाइक

Jabalpur. जबलपुर के चरगवां क्षेत्र के हारझिरी गांव के एक परिवार में बीते कुछ घण्टों में एक के बाद एक हुई मौतों ने कहर बरपा रखा है। एक दिन पहले परिवार की दो बच्चियों की मौत हुई थी। जिनकी मौत की खबर देने पास के गांव जा रहे बाइक सवार युवक की भी सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसा बरगी के मुकुनवारा में हुआ जिसमें अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को ऐसी टक्कर मारी कि बाइक 2 किलोमीटर तक घिसटती चली गई। वहीं मृतक का एक पैर कटकर अलग हो गया। हादसे में साथ बैठा युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। 





तिंसी गांव में रिश्तेदार को देनी थी खबर




पुलिस को हारझिरी निवासी दशरथ मरावी ने बताया कि परिवार में दो बच्चियों की मौत हो गई थी जिसकी खबर देने उसका बेटा रंजीत मरावी और भतीजा कमलेश मरावी तिंसी गए थे। लौटते वक्त मुकुनवारा में इनके सड़क हादसे की खबर मिली, जिसके बाद किसी तरह दोनों को अस्पताल लाया गया लेकिन डाॅक्टरों ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात पिकअप वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जबलपुर Accident dardnak hadsa mukunwara bargi दर्दनाक मौत Jabalpur जबलपुर न्यूज़ सड़क हादसे में मौत Jabalpur News बरगी