दमोह में फ्री फायर गेम खेलते समय युवक की मौत, 7 माह पूर्व हुआ था विवाह, जहरीली वस्तु के सेवन का भी अंदेशा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में फ्री फायर गेम खेलते समय युवक की मौत, 7 माह पूर्व हुआ था विवाह, जहरीली वस्तु के सेवन का भी अंदेशा

Damoh. दमोह जिले के पथरिया थाना के असलाना गांव में एक युवक की फ्री फायर गेम खेलते समय मौत हो गई।  युवक को गेम खेलने के बाद मुंह से खून आने लगा और झाग निकलने लगा इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुंह से झाग निकलने के कारण युवक द्वारा जहरीली वस्तु के सेवन का भी अंदेशा है। जिसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चल सकेगा। 



पत्नी का बयान नहीं खाया जहर, गेम खेलते वक्त गई जान



असलाना गांव के रहने वाले 28 वर्षीय युवक अंकेश अहिरवार का 7 महीने पूर्व ही विवाह हुआ था वह फ्री फायर गेम खेलने का आदी था और शुक्रवार की रात भी मोबाइल में फ्री फायर गेम खेल रहा था।  मृतक की पत्नी पुष्पा अहिरवार ने बताया कि उसके पति मोबाइल में फ्री फायर गेम खेल रहे थे और रात में अचानक उन्हें मुंह से झाग आने लगा और खून की उल्टी होने लगी जिससे घर के लोग घबरा गए और तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया।  पत्नी ने बताया कि पति ने किसी जहरीली चीज का सेवन नहीं किया, वह तो केवल मोबाइल पर गेम खेल रहे थे और इसके बाद मुंह से झाग आने लगा।



पुलिस ने जांच में लिया मामला




पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  वहीं नवविवाहिता का रो रो कर बुरा हाल है क्योंकि 7  माह में ही उसका सुहाग उजड़ गया। इधर पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ कर ली है, वहीं अब उसे पीएम की शॉर्ट रिपोर्ट का इंतजार है जिससे यह पता लग जाएगा कि युवक ने जहरीली वस्तु का सेवन किया था या नहीं। 


Damoh News दमोह न्यूज़ now free fire has also become a deadly game death of a young man while playing free fire game in Damoh there is also a possibility of consuming poisonous item पबजी के बाद अब फ्री फायर भी बना जानलेवा गेम दमोह में फ्री फायर गेम खेलते समय युवक की मौत 7 माह पूर्व हुआ था विवाह जहरीली वस्तु के सेवन का भी अंदेशा