Mandla. Asgar quraishi, मंडला के नैनपुर वन मंडल के अंतर्गत ग्राम अलीपुर के समनापुर हाइवे में सड़क किनारे एक काला हिरण मृत अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने इस बाबत वन विभाग को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कृष्ण मृग के शव को अपने कब्जे में ले लिया। प्रथम दृष्टया हिरण की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से होना प्रतीत हो रहा है।
जंगल में शिकार, सड़क पर हादसे के शिकार
इलाके में वन्यप्राणी अक्सर सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं वहीं जंगल में इन मूक वन्यप्राणियों पर मानव द्वारा शिकार का खतरा मंडराता रहता है। स्थानीय लोगों ने भी क्षेत्र में जगह-जगह गति अवरोधक बनाए जाने की मांग की है। जिस तरह वन्य जीवों को दुर्घटना से बचाने नौरादेही अभ्यारण्य के बीच से निकली सड़क में प्रशासन ने 50 से ज्यादा गति अवरोधक बनाए हैं स्थानीय लोगों ने भी वन्यप्राणियों से भरपूर इस क्षेत्र में भी ऐसे ही प्रयास करने की जरूरत को बल दिया है।