इंदौर में सूदखोरी से परेशान कारपेंटर ने किया सुसाइड, मरने से पहले पत्नी को मोबाइल पर भेजा था वॉइस मैसेज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इंदौर में सूदखोरी से परेशान कारपेंटर ने किया सुसाइड, मरने से पहले पत्नी को मोबाइल पर भेजा था वॉइस मैसेज

योगेश राठौर, INDORE. इंदौर में सूदखोरी से परेशान होकर एक कारपेंटर ने सुसाइड कर लिया। कारपेंटर कर्ज से परेशान था, सूदखोर उसे बार-बार परेशान कर रहे थे। सुसाइड करने से पहले उसने पत्नी को मोबाइल पर वॉइस मैसेज भी भेजा और इसमें कर्जे की बात कही। कारपेंटर योगेश टेटवा ने पत्नी को वॉइस मैसेज भेजा और उनकी पत्नी ने गलती से इसे 17 मिनट बाद देखा, इसी बीच योगेश ने जानलेवा कदम उठा लिया।



'ये 17 मिनट की देरी जिंदगी भर नहीं भूल पाउंगी'



कारपेंटर की पत्नी ने कहा कि ये 17 मिनट की देरी वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगी। दो दिन से उनके पति की तबीयत ठीक नहीं थी। वे अपनी नौकरी पर चली गईं थीं। इसी दौरान उन्होंने ये 10 बजकर 53 मिनट पर मैसेज भेजा लेकिन नेट बंद होने से ये मैसेज देरी से देखा।



जिंदगी खत्म कर चुका था कारपेंटर योगेश



पत्नी ने मैसेज देखने के बाद फोन किया तो बेटे प्रवीण ने उसे रिसीव किया। उसने बताया कि पिताजी 11 बजे के करीब उसे मोबाइल देकर गए थे। उन्होंने कहा था कि अगर किसी का फोन आए तो कहना वे बाहर गए हैं। योगेश की पत्नी ने बेटे से पिता को देखने के लिए कहा। बेटा घर पहुंचा तो दरवाजा बंद था। आवाज देने के बाद जब पिता ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों की मदद से उसने दरवाजा तोड़ा लेकिन तब तक योगेश अपनी जिंदगी खत्म कर चुका था।



ज्यादा पढ़ना-लिखना नहीं आता था इसलिए भेजा वॉइस मैसेज



योगेश को मोबाइल पर ज्यादा पढ़ना-लिखना नहीं आता था। इसलिए उन्होंने वॉइस मैसेज किया था। जो कर्ज था वो पति योगेश की बीमारी की वजह से लिया गया था। परिवार के लोगों ने बताया कि योगेश को बचपन में चोट लगी थी जिसके कारण उन्हें चलने में दिक्कत होती थी। करीब 4 महीने से वो काम भी नहीं कर रहे थे। इसके कारण उनके ऊपर कर्ज हो गया था। पिछले कुछ दिनों से उन्हें सूदखोर कॉल करके परेशान कर रहे थे।


MP News Indore News suicide due to debt मध्यप्रदेश की खबरें carpenter commits suicide in Indore Voice message sent to wife before suicide सूदखोरी से परेशान होकर आत्महत्या सूदखोरों से परेशान होकर खुदकुशी कारपेंटर ने की खुदकुशी मरने से पहले पत्नी को भेजा वॉइस मैसेज