UJJAIN. उज्जैन के फाजलपुरा क्षेत्र के अटल रैन बसेरा में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। यहां 24 सितंबर (शनिवार) दोपहर एक बदमाश ने 5 रुपए देने की मामूली सी बात पर विवाद कर दिया। विवाद करने पर लोगो ने उसे बाहर निकाल दिया। थोड़ी देर के बाद युवक लोहे की रॉड लेकर वहां आया और फिर जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। मारपीट शुरू होते ही खाना खा रहे लोगों में दहशत का माहौल बन गया और सभी खाने की थाली छोड़कर भाग गए। पूरी घटना का सीसीसीटी सामने आया है।
5 रुपए मांगने पर दीपक ने की तोड़फोड़
दरअसल शासन की दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत यहां 5 रुपए में भोजन कराया जाता है। इसके लिए कई लोग प्रतिदिन यहां पहुंचते हैं। शनिवार दोपहर लगभग 1:30 के करीब दीनदयाल अंत्योदय रसोई के कर्मचारी लोगों को भोजन करा रहे थे। तभी फाजलपुरा निवासी दीपक बाथम वहां पहुंचा। वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने उससे 5 रुपए देने की बात कही। इस बात पर दीपक आक्रोशित हो गया। इसके बाद उसने वहां पर खाना खा रहे लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। कर्मचारियों ने उसे वहां से बाहर निकाल दिया। थोड़ी देर बाद दीपक रॉड लेकर वहां पहुंचा और फिर जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इसमें दो लोग घायल हो गए हैं।
नगर निगम ने थाने में नहीं की शिकायत
बदमाश ने रैन बसेरे में भी तोड़फोड़ की जिससे वहां रखा सामान और मुख्य दरवाजा पूरी तरह से टूट गया। वहीं मौके पर मौजूद अस्थाई कर्मचारी रूपसिंह ने तुरंत अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद नगर निगम से पंकज जैन वहां पहुंचे। पूरे मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि नगर निगम की ओर से सेंट्रल कोतवाली थाने में इस मामले की शिकायत तक नहीं की गई है।