KATNI:दिग्गजों को धता बताते हुए कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी ने फहराया परचम, प्रीती सूरी महापौर निर्वाचित

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
KATNI:दिग्गजों को धता बताते हुए कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी ने फहराया परचम, प्रीती सूरी महापौर निर्वाचित

Katni. निकाय चुनाव के दूसरे चरण में परिणाम सामने आ चुके हैं। सबसे बड़ा उलटफेर कटनी नगर निगम के चुनाव में देखने को मिला है। जहां से निर्दलीय प्रत्याशी प्रीती सूरी ने बीजेपी के बड़े-बड़े नामों का दंभ चूर-चूर करते हुए महापौर के पद पर जीत हासिल की है। प्रीती ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की ज्योति दीक्षित को करीब 5 हजार 287 मतों से पराजित किया। 





राउंड दर राउंड बनाई बढ़त



मतगणना के शुरूआती चरण में ही बस बीजेपी प्रत्याशी ज्योति दीक्षित को मामूली बढ़त देखना नसीब हुई। उसे बाद राउंड दर राउंड प्रीती सूरी की बढ़त बढ़ती चली गई और अंतिम राउंड से पहले ही उनकी जीत सुनिश्चित हो चुकी थी। 





बड़े-बड़े नेताओं ने लगाया था कटनी में डेरा



कटनी नगर निगम चुनाव को भी बीजेपी के आला नेता प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर चल रहे थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जहां कटनी के दो दौरे किए वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तो करीब एक हफ्ते तक कटनी में ही जमे रहे। खजुराहो संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने के चलते शर्मा की जिम्मेदारी जो ज्यादा थी। वहीं बीजेपी के नए तुर्क ज्योतिरादित्य सिंधिया भी यहां रोड शो करने पहुंचे थे। वहीं पूर्व मंत्री संजय पाठक का गृहजिला होने के चलते यह चुनाव उनकी नाक का भी सवाल था। 





बीजेपी से ही प्रीती ने की थी बगावत



नगरीय निकाय चुनाव में महापौर पद की दावेदारी प्रीती ने बीजेपी से ही की थी। वे पूर्व पार्षद भी रह चुकी हैं। लेकिन पार्टी ने जब उन्हें टिकट नहीं दिया तो बीजेपी से अपनी प्रीत को दरकिनार कर प्रीती ने बगावत करते हुए नामांकन दाखिल किया और आज जीत का सहरा बांध चुकी हैं। 


Katni News BJP SANJAY PATHAK बीजेपी CM Shivraj Singh Chauhan ज्योति दीक्षित महापौर निर्वाचित CONGRESS प्रीती सूरी PRITI SOORI JYOTIRADITYA SCIVDIA V D SHARMA JYOTI DIXIT कटनी Katni