DELHI:युवाओं के लिए खुशखबरी, MPPSC ने इतने पदों पर निकाली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI:युवाओं के लिए खुशखबरी, MPPSC ने इतने पदों पर निकाली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

DELHI.एमपीपीएससी (MPPSC) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। इसमें कुल 1086 पदों पर भर्ती निकली है। वहीं कई पदों के नोटिफिकेशन (notification) जारी कर दिए गए हैं। जबकि कुछ के नोटिफिकेशन अभी जारी होंगे। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवार बीमा चिकित्सा अधिकारी के 74 पदों पर  23 अगस्त से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर है। 





जरूरी तारीख 







  • आवेदन शुरू होने की तारीख  – 23 अगस्त



  • आवेदन की लास्ट डेट – 22 सितंबर 


  • आवेदन में करेक्शन की लास्ट डेट– 24 सितंबर






  • कुल पद- 74 







    • SC- 4 



  • ST-23 


  • ओबीसी - 42 


  • ईडब्ल्यूएस - 5






  • उम्र





    इन पदों पर 21 से 40 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी गई है। 





    2. एनेस्थिसियोलॉजिस्ट रिक्ति (Anesthesiologist Vacancy)





    एमपी लोक सेवा आयोग ने लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश के निश्चेतना विशेषज्ञ (Anesthesia Specialist) के 96 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए उम्मीदवार 6 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे। 





    जरुरी तारीख







    • आवेदन शुरू होने की डेट : 6 सितंबर



  • आवेदन की लास्ट डेट : 5 अक्टूबर






  • कुल पद-96







    • अनारक्षित - 26 



  • अनुसूचित जाति - 15 


  • अनुसूचित जनजाति -19 


  • ओबीसी -26 


  •  EWS-10 






  • ये उम्र चाहिए





    इन पदों में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40  साल के बीच होनी चाहिए। 





    3.गाइनेकोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट





    मध्य प्रदेश लोकसभा में नोटिफिकेशन (notification) जारी की गई है। इसमें गाइनेकोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। उम्मीदवार 1 सितंबर तक अप्लाई कर सकते है। 





    कुल पद-153 





    ये उम्र चाहिए





    इन पदों पर 21 से 40 साल की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। इनपदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 2000 फीस जमा करनी होगी। आरक्षित वर्ग के के लिए 1000 रुपए। 







    MPPSC एमपीपीएससी Delhi मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग Jobs notification Anesthesiologist Vacancy उम्मीदवारों नोटिफिकेशन एनेस्थिसियोलॉजिस्ट रिक्ति गाइनेकोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट