अमेजन से जहर की डिलेवरी: इंदौर में युवक की मौत, रासुका लगाने की तैयारी में प्रशासन

author-image
एडिट
New Update
अमेजन से जहर की डिलेवरी: इंदौर में युवक की मौत, रासुका लगाने की तैयारी में प्रशासन

इंदौर. गांजे की डिलेवरी के बाद जहर की डिलेवरी (Poison Delivery on Amazon) के मामले में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन फिर विवादों में आ गई है। लोधी कॉलोनी के 18 वर्षीय आदित्य ने ऑनलाइन जहर मंगवाकर तीन महीने पहले सुसाइड कर लिया था। 23 नवंबर को पिता ने जनसुनवाई (Indore Public Hearing) में कंपनी पर कार्रवाई की मांग की। पिता ने कहा कि आदित्य अगर किसी मेडिकल या दूसरी दुकान पर जहर खरीदने के लिए जाता तो उसे जहर नहीं मिलता। मगर अमेजन पर उसे आसानी से जहर मिल गया।

NSA के तहत कार्रवाई करेंगे

बेटे की मौत से दुखी पिता रंजीत वर्मा ने जब आदित्य के मोबाइल को चेक किया तो सामने आया कि उसने ऑनलाइन सल्फास मंगवाया था। आदित्य ने 20 जुलाई को जहर खरीदा था और 22 जुलाई को पेमेंट न होने के कारण ऑर्डर कैंसिल कर दिया। फिर 28 जुलाई को दोबारा अमेजन से ही सल्फास मंगाया और उसी को खाकर खुदकुशी कर ली। वहीं, कलेक्टर ने बताया कि मामले की जांच कराएंगे। अगर अमेजन की गलती सामने आती है, तो जिम्मेदारों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को यहां फॉलो करें:

">Facebook Twitter Instagram Youtube

The Sootr Poison Delivery on Amazon Indore Public Hearing गांजे की डिलेवरी फिर विवादों में अमेजन इंदौर में युवक की मौत अमेजन पर रासुका NSA on amazon