MP में टिकट के लिए BJP की महिला नेत्री से 5 लाख और फिजिकल रिलेशन की डिमांड, FIR

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
MP में टिकट के लिए BJP की महिला नेत्री से 5 लाख और फिजिकल रिलेशन की डिमांड, FIR

गणेश विश्वकर्मा, पन्ना. महिला नेताओं को BJP में बड़ा पद और विधानसभा टिकट दिलाने के लिए फिजिकल रिलेशन की डिमांड करने का मामला सामने आया है। पन्ना (Panna) से बीजेपी की जिला मंत्री अमिता बागरी (Amita Bagri) ने थाने में FIR दर्ज कराई है। शिकायत में महिला नेत्री ने बताया कि जिले में खुद को संगठन का बड़ा नेता बताने वाला एक व्यक्ति ठगी और ब्लैकमेलिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा है। उसने मुझे होटल में मिलने बुलाया और दिल्ली में बड़ा पद, विधानसभा टिकट जैसे प्रलोभन दिए। इसकी एवज में उसने 5 लाख रुपए और फिजिकल रिलेशन (physical relation) बनाने के लिए दवाब बनाया। उसने कई महिला नेताओं को भी ये सब ऑफर किया है। उसने होटल में मेरे साथ बदसलूकी और कॉल रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी दी। मैंने विरोध किया तो उसने मुझे गालियां दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।





ये है पूरा मामला: अमिता बागरी और FIR के मुताबिक, कृष्णा सिंह शहर की आलीशन होटल में ठहरा हुआ है। उसने खुद को बीजेपी संगठन का बड़ा नेता बताया है। उसने महिला नेताओं को खुद से मिलने के लिए होटल बुलाया। कुछ दिनों से वह मेरे साथ फोन पर संपर्क में था। उसने मुझे मोहनराज विलास होटल में मिलने के लिए बुलाया। यहां मुझे अकेले कमरे में बुलाया। मुझे अनावश्यक प्रलोभन दिए। उसने कहा कि तुम्हें दिल्ली में बड़ा पद दिलवा दूंगा, विधानसभा चुनाव का टिकट और किसी आयोग का अध्यक्ष बनवा दूंगा। इसके साथ ही उसने गंदे इशारे किए। इसके लिए तुम्हें 20-25 लाख रुपए खर्च करने होंगे। 





fir





उसने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ कम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। मैंने पूछा कि ये कम्प्रोमाइज क्या होता है? उसने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने पड़ेंगे। इस बात पर मैंने अपनी नाराजगी व्यक्ति की। तब उसने मेरा दाहिना हाथ पकड़ लिया और कमरे में खींचकर ले गया। मुझसे कहा कि मुझे 5 लाख रुपए नहीं दिए तो तुम्हें बदनाम कर दूंगा। आरोपी ने कॉल रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी भी दी। मैंने इस पर आक्रोश जताया तो उसने मुझे अपशब्द कहे। उसने धक्का देकर मुझे पलंग पर पटक दिया। मैं चिल्लाई तो बाहर मौजूद जितेंद्र रजक, अजय गुप्ता और दीपक शर्मा ने मुझे बचाया। इसके बाद मैंने बीजेपी की महिला नेताओं से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि हमें भी इसने इसी तरह के प्रलोभन दिए हैं। 





वीडी शर्मा को जानकारी दी: इस पूरे घटनाक्रम के बाद अमिता बागरी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा। बता दें कि वीडी शर्मा यहां के स्थानीय सांसद है। महिला नेत्री बीजेपी के जिला अध्यक्ष के साथ मामला दर्ज कराने पहुंची। पुलिस ने आरोपी कृष्णा सिंह के खिलाफ IPC की धारा- 354, 327, 294, 323, 506, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 (संशोधन धारा 2015) 3(2)(v), 3(1) (w)(I), 3(1) (w) (ii), 3(2)(v-a), 3(1)(द), 3(1) (r,s) धाराओं में मामला दर्ज किया है। 



BJP नेताओं से ब्लैकमेलिंग Panna अमिता बागरी VD Sharma kamalnath blackmaling election ticket amita bagri politics टिकट CM Shivraj पन्ना