कार्रवाई की मांग: आतंकियों से तुलना किए जाने वाले पत्र को लेकर सिख समुदाय में आक्रोश

author-image
एडिट
New Update
कार्रवाई की मांग: आतंकियों से तुलना किए जाने वाले पत्र को लेकर सिख समुदाय में आक्रोश

जबलपुर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कटनी (Katni) के पुलिस अधीक्षक सुनील जैन (SP Sunil Jain) के एक पत्र से बवाल मचा है। इस पत्र की भाषा ने सिख समुदाय की भावना को इतनी ठेस पहुंचाई है कि वह सड़क पर आ गए। दरअसल इस पत्र में सिख समुदाय (Sikh Community) की तुलना आतंकवादी संगठनों (Terrorist Organizations) से की गई थी। जबलपुर (Jabalpur) में सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में आईजी कार्यालय पहुंचे और कटनी एसपी के पत्र पर बेहद आक्रोश व्यक्त किया। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के कटनी प्रवास के दौरान एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक पत्र जारी किया था। राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमे के चौकन्ना रहने के लिए जारी इस पत्र के कॉलम नंबर 6 में लिखा था कि सिख, मुसलमान, जेकेएलएफ, उल्फा, सिमी, एलटीटीई आतंकवादियों पर सख्त नजर रखी जाए।

सिख समाज नाराज

आक्रोशित होकर आईजी ऑफिस पहुंचे सिख समाज के लोगों का कहना था कि आतंकवादी संगठन से अलर्ट रहना समझ में आता है, लेकिन सिख और मुसलमान धर्म को आतंक की श्रेणी में रखना गलत है। इससे नाराज सिख समाज के लोग अब जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इधर पुलिस महकमा इस मामले में पहले ही खेद जता चुका है, लेकिन अब जो दलील उसके द्वारा दी जा रही है, वह समझ से परे है। जबलपुर जोन के आईजी उमेश जोगा इसे टाईपिंग मिस्टेक बता रहे हैं और कार्रवाई का भरोसा दिला रहे हैं। सवाल यह उठता है कि अगर टाईपिंग मिस्टेक है तो कटनी एसपी सुनील जैन को नजर क्यों नहीं आई?

SP सुनील जैन पर कार्रवाई की मांग

सिख समुदाय के आक्रोश के बाद पुलिस अधिकारी अब कार्रवाई का भरोसा दिला रहे हैं। देखना यह है कि इस गंभीर मामले में कार्रवाई की गाज किस पर गिरेगी। क्या टाइपिंग मिस्टेक के आधार पर पुलिस महकमा किसी छोटे कर्मचारी को सारे बवाल का जिम्मेदार ठहरा देगी या फिर पुलिस अधीक्षक पद पर बैठे सुनील जैन भी कार्रवाई की दायरे में आएंगे। बता दें कि ज्ञापन सौंपते वक्त सिख संगत के मनोहर सिंह रील, गजिंदर सिंह बांगा, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, नरिंदर सिंह पांधे, परमजीत सिंह भंगू, हरजीत सिंह सूदन, जोध सिंह, गुरदेव सिंह, प्रीतम सिंह आदि मौजूद थे।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh Jabalpur Terrorist Organizations Superintendent of Police Sunil Jain Sikh community Katni