विनोद पातरिया, Betul. बैतूल जिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां एक और मरीज ने डॉक्टर पर इलाज के नाम पर पैसा मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। इससे पहले भी इसी तरह का एक और मामला आया था जिसमें एक महिला डॉक्टर द्वारा सीजर के लिए भर्ती की गई महिला के परिजनों से डिमांड की गई थी। बाद में प्रसूता की मौत के बाद आरोपी को निलंबित कर दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर पैसों का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक महिला ने जिला अस्पताल में पदस्थ सर्जन डॉ प्रदीप धाकड़ पर ऑपरेशन के लिए पांच हजार रुपये सिस्टर के माध्यम से मांगने के आरोप लगाए हैं। वहीं करीब एक सप्ताह पहले डॉ धाकड़ की पत्नी डॉ वंदना धाकड़ को 5000 रुपए मांगने के आरोप में होशंगाबाद कमिश्नर निलंबित कर चुके हैं। इस बीच बैतूल के पूर्व सीएमएचओ और सिविल सर्जन रह चुके डॉ धाकड़ और रोंढ़ा गांव की महिला से 5000 रुपए मांग कर एक बार फिर जिला चिकित्सालय की भ्रष्ट व्यवस्था की पोल खोल दी है।
महिला डॉक्टर हो चुकी हैं निलंबित
ग्राम रोंढा निवासी मनीषा काकोड़िया ने बताया कि वह पेट में ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल में 22 सितंबर को भर्ती हुई थी । 23 सितंबर को एक सिस्टर उसे ब्लड जांच के लिए लेकर गई । नर्स ने कहा कि ऑपेरशन कराना है तो डॉक्टर प्रदीप धाकड़ को पांच हजार रुपए देना पड़ेगा । मनीषा ने कहा कि उसके पास इतना पैसा नहीं है वह 3 हजार रुपए दे सकती है । इसके बाद उसे वापस वार्ड में कर दिया । मनीषा का शनिवार को ऑपरेशन होना था । शनिवार सुबह फिर डॉक्टर प्रदीप धाकड़ आए और उन्होंने कहा कि तुम्हारा ऑपरेशन नहीं होगा , भोपाल जाओ । डॉक्टर के इतना कहने के बाद मनीषा ने इसकी शिकायत अस्पताल में लगे टास्क फोर्स टीम के नंबर पर फोन किया । एसडीएम रीता डेहरिया , नायब तहसीलदार ने श्रृष्टि डेहरिया ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के बयान लिए हैं । बयान के आधार पर अधिकारी कार्रवाई करेंगे । दूसरी ओर डॉ प्रदीप धाकड़ का कहना है कि मेरे द्वारा महिला के पैसे की डिमांड नहीं की गई। ऑपरेशन में देरी के कारण महिला झूठे आरोप लगा रही है।