Gwalior. शेयर की खरीद फरोख्त के लिए डीमेट एकाउंट खोलने वाली कम्पनी ने ही फर्जी तरीके से इक्विटी शेयर में हेराफेरी कर एक 94 वर्षीय बुजुर्ग के लगभग 1.65 करोड़ रुपये के शेयर अपने खाते में डेबिट कर लिए। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि सिटी सेंटर स्थित इलाके में विवि थाना क्षेत्र में स्थित एनजी ग्रांड हाउसिंग सोसायटी के निवासी नरेंद्र सिंह फालके आयु 94 वर्ष ने सन 2020 में आइटीसी कंपनी के 79000 शेयर खरीदे थे। 30 सितंबर 2020 में उन्होंने डीमैट अकाउंट सुशील फायनेंस कंपनी से सननेस कैपिटल इंडिया प्रायवेट लिमिटेड में ट्रांसफर कराया। सननेस कैपिटल इंडिया प्रायवेट लिमिटेड बैंगलोर की कंपनी है। 16 अप्रैल 2021 तक उनके खाते में शेयर दिख रहे थे। इक्यूटी शेयर की कीमत उस समय करीब 1.65 करोड़ रुपये थी। इसके बाद उनके शेयर खाते में दिखना बंद हो गए।
कम्पनी ने साधी चुप्पी
इसके बाद शेयर की कीमत लगातार बढ़ी थी। फाल्के ने अपना डीमेट एकाउंट चेक किया तो वह खाली था। जब शेयर खाते में नहीं दिखे तो उन्होंने कंपनी से संपर्क किया। कई बार ई-मेल से जानकारी मांगी लेकिन कोई जवाब नहीं आया। फिर उन्होंने सीडीएसएल यानी सेंट्रल डिपोसिटरी सर्विस लिमिटेड को ई-मेल भेजा। यहां से उन्हें बताया गया कि उनके शेयर की पावर आफ अटार्नी कंपनी के पास थी। जिसका इस्तेमाल कर कंपनी ने शेयर अपने खाते में डेबिट कर लिए। यह सुनकर वह चौंक गए। उन्होंने पुलिस अफसरों से शिकायत की। उन्होंने पुलिस अफसरों को बताया कि उन्होंने किसी तरह की पावर आफ अटार्नी कंपनी को नहीं दी। क्राइम ब्रांच ने इसकी जांच की और धोखाधड़ी की पुष्टि होने के बाद आइपीसी की धारा 420, 409 के तहत एफआइआर दर्ज की।