Jabalpur. आम आदमी पार्टी जबलपुर इकाई ने आज गुजरात में जहरीली शराब से बड़ी तादाद में हुई लोगों की मौत के मामले में हल्ला बोला। पार्टी ने लंबे समय से गुजरात में काबिज बीजेपी की सरकार की बर्खास्तगी की मांग राष्ट्रपति से की है। राष्ट्रपति के नाम जिला मुख्यालय में ज्ञापन सौंपने बड़ी तादाद में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी का दावा है कि उसने पूरे प्रदेश में गुजरात की घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया। जबलपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश जायसवाल प्रदेश संगठन सचिव आशीष सिंगरहा लोकसभा अध्यक्ष मनीष शर्मा जिला अध्यक्ष मनोहर लाल जाटव आबिद मंसूरी जसमीत कौर मैनी अख्तर शाह साकिर जलानी गुरमीत सिंह मैनी सरला साहू की उपस्थिति में विरोध प्रदर्शन किया गया।
पीएम और गृहमंत्री गुजरात से फिर भी हो रही मौतें
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश जायसवाल ने इस दौरान कहा कि गुजरात में पिछले कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोनों ही गुजरात राज्य से आते हैं। उसके बावजूद भी गुजरात में शराब माफियाओं का दबदबा है, इससे साफ दिखता भारतीय जनता पार्टी के पुराने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री शासन प्रशासन के तालमेल से गुजरात जैसे शराब बंदी वाले राज्य में भी खुलेआम शराब बिक रही। और गुजरात का प्रशासन मूकदर्शक बन कर सब देखता रहा और नकली शराब से लोगों की मौतें हो रही है दुर्भाग्य है कि आज तक गुजरात शराब बंद राज्य में शराब बंद नहीं हो पाई आम आदमी पार्टी महामहिम राष्ट्रपति से मांग करती है। ज़हरीली शराब पीने जिन लोगों की मौत हुई। दोषी अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त करते हुए हत्या का मुकदमा चलाया जाए।
गुजरात सरकार की बर्खास्तगी की मांग
पार्टी नेताओं का कहना है कि जिस राज्य में शराब माफियाओं का कब्जा हो जहरीली शराब पीने से प्रदेश की जनता की मौतें हो रही ऐसी सरकार के मुखिया को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रदेश संगठन सचिव आशीष सिंगरहा ने कहा भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री को पद पर रहने का कोई औचित्य नहीं महामहिम राष्ट्रपति महोदय से आम आदमी पार्टी मांग करती है कि भाजपा सरकार को बर्खास्त करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाया जाए साथ ही जो भी नेता दोषी पाए जाते उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई करते हुए तत्काल जेल भेजा जाए।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे शामिल
सिहोरा विधानसभा से बाल गोविंद दीक्षित संगीता विश्वकर्मा तस्लीम सुमन पटेल जालिम सिंह रोहित यादव मझौली के सुभाष तिवारी गोकुल पटेल पंकज सोनकर उपस्थित थे जबलपुर से प्रवीण परसाई नवीन विश्वकर्म किशन यादव डॉ सुनील दुबे चंद्रभान ठाकुर सोनू विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।