MP: खाद की मांग को लेकर किसान कर रहे थे प्रदर्शन, TI ने किसान को जड़ा थप्पड़

author-image
एडिट
New Update
MP: खाद की मांग को लेकर किसान कर रहे थे प्रदर्शन, TI ने किसान को जड़ा थप्पड़

निवाड़ी. 22 नवंबर को खाद नहीं मिलने के कारण आक्रोशित किसानों ने पृथ्वीपुर (Prithvipur Farmers Protest) में जमकर प्रदर्शन किया। इसी दौरान मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव ने किसानों की समस्या सुनने की बजाय एक किसान को चांटा जड़ दिया। साथ ही किसानों से गाली-गलौज की। किसानों का कहना है कि वह पिछले 3-4 दिनों से दुकानों पर खाद (Fertilizer) के चक्कर काट रहे हैं और उन्हें खाद नही मिल पा रहा है। जबकि व्यापारियों के यहां खूब खाद जा रहा है। अगर समय पर खाद नहीं मिली तो हम कैसे बौनी करेंगे।

सभी को खाद देने की स्थिति नहीं थी- तहसीलदार

टीआई ने किसान सुखलाल को चांटा मारा था। उन्होंने बताया कि मैं यहीं पर खड़ा था पुलिस वाले ने चांटा मार दिया। हम खाद के लिए बैठे थे। हमें खाद नहीं मिल रहा है। वो बोले कि यहां से उठो और चांटा मार दिया। इस मामले को लेकर पृथ्वीपुर तहसीलदार मनीष जैन ने बताया कि सारे किसान गांव से आकर पृथ्वीपुर में इकठ्ठा हो गए। स्थिति वैसी नहीं थी कि सभी किसानों को एक साथ खाद मिल पाए। इससे किसानों ने आक्रोशित होकर जाम लगा दिया। 

खाद के लिए भटक रहे किसान

पृथ्वीपुर में DAP खाद की कमी को लेकर किसानों को कहना है। पिछले एक सप्ताह से खाद के लिए चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नही मिल पा रहा है। जबकि व्यापारियों को आसानी से खाद मिल रहा है। अगर समय पर खाद नहीं मिला तो हमारी फसलें बर्बाद हो जाएगी।

Fertilizer niwari niwari farmer protest Prithvipur Farmers Protest किसानों का प्रदर्शन The Sootr