Bhopal. जब भी किसी विभाग में कोई गड़बड़ी होती है तो इसकी शिकायत विभाग के उच्चपदीन अधिकारियों से की जाती है। अधिकारी विभागीय जांच समिति बैठा देते हैं। ये जांच समिति सालों तक अपनी रिपोर्ट विभाग को ही नहीं सौंपती। इस कारण कार्रवाई होती ही नहीं। कई तो ऐसे मामले हैं जिसमें आरोपी सेवानिवृत्त हो गए लेकिन जांच पूरी नहीं हुई। इन तमाम कमियों को दूर करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने विभागीय जांच के संबंध में आदेश पारित किया है। इस आदेश के अनुसार निर्धारित समय में जांच पूरी करनी होगी।
6 महीने में पूरी होगी जांच
अब अधिकारी-कर्मचारियों की विभागीय जांच सालों तक नहीं लटकेगी। हर हाल में जांच 6 महीने में पूरी करनी होगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। एक से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ संयुक्त विभागीय जांच को 18 महीने में पूरा करना होगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने विभागीय जांच के लिए जारी किए गए आदेश में स्टेप बनाकर दिए हैं कि कौनसी प्रक्रिया कितने दिन में पूरी करनी होगी।
एकल विभागीय जांच
- शिकायत मिलने पर एक माह में विभागीय जांच का निर्णय लेना होगा।
संयुक्त विभागीय जांच
- शिकायत मिलने पर एक माह में विभागीय जांच का निर्णय लेना होगा।