SEHORE. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में अफसरशाही हावी होने लगी है। अफसर बेलगाम होते जा रहे हैं। सीहोर की डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत ने एक पत्रकार के साथ बदसलूकी की। पत्रकार कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई की खबर के लिए वीडियो शूट कर रहा था, ये बात डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत को इतनी नागवार गुजरी कि वे उस पत्रकार पर भड़क गईं। डिप्टी कलेक्टर ने पत्रकार को फटकार लगाई और उसे कलेक्ट्रेट से बाहर निकाल दिया।
पत्रकारों ने कलेक्टर से की शिकायत
डिप्टी कलेक्टर के बुरे बर्ताव की वजह से पत्रकारों में रोष है। सीहोर के सभी पत्रकारों ने कलेक्टर से शिकायत करके डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पत्रकारों का कहना है कि सीएम शिवराज ने अगर इस मामले में संज्ञान नहीं लिया तो पत्रकार इसका पुरजोर विरोध करेंगे और सीएम शिवराज के गृह जिले में किसी भी खबर का कवरेज नहीं करेंगे।
क्या डिप्टी कलेक्टर पर होगी कार्रवाई ?
सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में क्या यूं ही अफसरशाही हावी रहेगी या फिर सीएम कोई ठोस कदम उठाकर डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। जिस तरह से सीएम शिवराज ने झाबुआ कांड के बाद अपना एक्शन मोड दिखाया है वो चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखने वाली बात होगी कि डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत की पत्रकार से की बदसलूकी के खिलाफ सीएम शिवराज सिंह चौहान क्या एक्शन लेते हैं।