SIDHI. धौहनी विधायक ने बचा ली नाक, चुरहट आधा-आधा , सीधी में भाजपा का  सूपड़ा साफ

author-image
Brijesh Pathak
एडिट
New Update
SIDHI. धौहनी विधायक ने बचा ली नाक, चुरहट आधा-आधा , सीधी में भाजपा का  सूपड़ा साफ

SIDHI. निकाय चुनाव परिणाम को लेकर माननीयों के मन में जो डर था आखिर सच साबित हो गया l धौहनी विधायक ने नगर परिषद मझौली में एकतरफा जीत हासिल कर भाजपा की जहां लाज रख ली वहीं चुरहट आधी सफलता तक सीमित रहा l रामपुर नैकिन में जीत मिली है तो चुरहट नगर परिषद में पराजय का सामना करना पड़ा है l जिला मुख्यालय की नगर पालिका चुनाव में भाजपा की करारी हार हुई है l यहां से माननीयों की एक नहीं चली और भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया  l 





सीधी में कांग्रेस की बड़ी जीत 





नगर पालिका सीधी सहित नगर पंचायत चुरहट में कांग्रेस ने शानदार जीत हांसिल की है l नगर पालिका के 24 वार्डो में कांग्रेस के 14 पार्षद निर्वाचित हुए हैं जबकि भाजपा के 6 पार्षद जीते हैं l यहां 3 निर्दलीय तो एक पार्षद आप का भी जीतने में सफल रहा l नगर पालिका चुनाव में भाजपा की इतनी भद्द होगी किसी ने सोचा भी नहीं था l चुनाव को स्थानीय विधायक ने प्रतिष्ठा से जोड़ रखा था इसीलिए कांग्रेस भी डरी हुई थी लेकिन कांग्रेस की सधी रणनीति ने भाजपा को न की चारो खाने चित्त कर दिया बल्कि धुरंधरों के छक्के छुड़ा दिए हैं l नगर परिषद मझौली में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, यहां 11भाजपा तो कांग्रेस मात्र 2 पार्षद ही जिता पाई है, निर्दलीय दो जीते हैं l धौहनी विधायक कुंवर सिंह पार्टी की नाक बचा ले गए हैं l 





चुरहट में काम नहीं आया विधायक का रौब 





चुरहट नगर परिषद के चुनाव में ऐसा लग रहा था की अबकी भाजपा कांग्रेस का खाता नहीं खुलने देगी l विधायक शरदेन्दु तिवारी ने संगठन और सांसद के साथ जिस तरह से जोर लगाया था उससे कांग्रेस भी डरी हुई थी पर परिणाम ने भाजपा की ही नींद उड़ा दी l चुरहट में कांग्रेस के 10 पार्षद जीते हैं तो भाजपा के मात्र 3 पार्षद जीत सके हैं, 2 निर्दलीय जीते हैं l रामपुर नगर पंचायत का चुनाव परिणाम जरूर भाजपा के लिए सुखद रहा है, यहां कांग्रेस के 7 पार्षदों के मुकाबले भाजपा के 8 पार्षद विजयी हुए हैं l कुल मिलाकर चुरहट विधानसभा क्षेत्र में एक पर कांग्रेस तो एक पर भाजपा ने जीत दर्ज की हैl रामपुर नैकिन में विधायक अपनी प्रतिष्ठा कायम रखे हैं पर चुरहट में रौब काम नहीं आया है l शायद रौब का साइड इफेक्ट परिणाम में साफ दिखा है l 





दूसरे वार्ड जाकर जीता चुनाव 





नगर पालिका सीधी में सम्पन्न हुए चुनाव में जीत हांसिल करने वाले कई ऐसे हैं जो दूसरे वार्ड में जाकर पार्षद का चुनाव जीत गए हैं l कांग्रेस नेता दानबहादुर सिंह डैनिहा के निवासी हैं और वार्ड 22 से पर्चा भर दिया था वह भी विधायक के पारिवारिक सदस्य संजय शुक्ला के खिलाफ l हालाँकि दूसरे वार्ड का होते हुए भी कांग्रेस के दान बहादुर चुनाव जीतने में सफल रहे हैं l इसी तरह कांग्रेस नेत्री कुमुदुनी सिंह का अमहा में निवास है पर वह वार्ड 13 से चुनाव लड़कर जीत गईं l हल्के सोनी ने भी दूसरे वार्ड 6 से निर्दलीय चुनाव लड़कर भाजपा, कांग्रेस को न की टक्कर दिया बल्कि जीत भी दर्ज की l वार्ड 5 से भाजपा के आनंद  परियानी ने भी अप्रत्याशित जीत दर्ज की l प्रत्याशियों ने जीत तो खुद की काबिलियत से हांसिल की पर पराजय का मुंह देखने वाले इस जीत को धनबल की जीत बता रहे हैं l 





निकाय चुनाव परिणाम की स्थिति







नगर पालिका परिषद- सीधी





कांग्रेस - 14







भाजपा -  6







आप -      1







निर्दलीय - 3







नगर पंचायत परिषद -चुरहट 







कांग्रेस - 10







भाजपा -  3







निर्दलीय - 2











नगर पंचायत परिषद -रामपुर नैकिन 





भाजपा - 8







कांग्रेस - 7







-



नगर पंचायत परिषद -मझौली 









भाजपा -11







कांग्रेस  -  2







निर्दलीय - 2



MP News कांग्रेस BJP बीजेपी inc सीधी न्यूज़ Sidhi news नगर परिषद Mp latest news in hindi एमपी लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी NAGAR PARISHAD mp urban body election Nagar nikay chunav 2022 नगर निकाय चुनाव 2022 एमपी अर्बन बॉडी इलेक्शन