GWALIOR.शास्त्रीय संगीत के ग्वालियर घराने की सबसे प्रमुख गायन शैली ध्रुपद को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए ग्वालियर में अनूठा प्रयास किया जा रहे। इसके तहत आठ अक्टूबर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय ध्रुपद समारोह शुरू हो रहा है। इसमें तीन दिन तक देश की जानी-मानी शास्त्रीय
हस्तियां अपनी ध्रुपद गायन की प्रस्तुति देंगे।
IITTM सभागार में होगा आयोजन
बताया गया कि चंद्रवंशी महाराजा मानसिंह तोमर फाउंडेशन, भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन (IITTM) संस्थान एवं दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में ग्वालियर में ध्रुपद समारोह 2022 का भव्य आयोजन 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस आयोजन में संगीत की सुमधुर प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ 8 अक्टूबर की शाम प्रदेश के खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह द्वारा किया जाएगा इस मौके पर ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित बड़ी संख्या में संगीत कलाकार और संगीत प्रेमी भी यहां मौजूद रहेंगे।
ये कलाकार देंगे प्रस्तुति
शुभारंभ समारोह में ध्रुपद गायक अनुज सिंह और अखिलेश बघेल द्वारा ध्रुपद गायन की प्रस्तुति दी जाएगी संगीत समारोह के दूसरे दिन आदित्य शर्मा ध्रुपद गायन की महफ़िल सजायेंगे और अंतिम प्रस्तुति प्रेम कुमार मालिक द्वारा की जाएगी। अंतिम दिन ग्वालियर के प्रसिद्ध गायक अभिजीत सुखदाने द्वारा ध्रुपद गायन की प्रस्तुति दी जाएगी तीन दिवसीय संगीत समारोह में अन्य वरिष्ठ द्रुपद गायकों को भी आमंत्रित किया गया है।