'काला मुंह' किया: इंदौर में ओवैसी की पार्टी के प्रवक्ता के चेहरे पर पोती स्याही

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
'काला मुंह' किया: इंदौर में ओवैसी की पार्टी के प्रवक्ता के चेहरे पर पोती स्याही

इंदौर. यहां के खजराना की दरगाह पर पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) के राष्ट्रीय प्रवक्ता (National Spokesperson) वारिस पठान (Waris Pathan) के चेहरे पर एक शख्स ने कालिख मल दी। इस घटना के बाद वो वहां से भाग खड़ा हुआ। हालांकि पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मंगलवार को इंदौर एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान  खजराना स्थित नाहरशाह वली सरकार की दरगाह पर अपने पार्टी समर्थकों के साथ पहुंचे थे। जहां पर वारिस पठान ने पहले दरगाह शरीफ में चादर पेश की।





आरोपी गिरफ्तार : इसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने वारिस पठान के चेहरे पर कालिख मल दी। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही युवक मौके से भाग खड़ा हुआ। हालांकि कुछ समय में ही खजराना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।





वारिस पसंद नहीं इसलिए लगाई कालिख : खजराना थाना प्रभारी दिनेश कुमार वर्मा के अनुसार युवक खजराना के पटेल कॉलोनी का निवासी है जिसका नाम सद्दाम, पिता अजीज पटेल और उम्र 30 वर्ष है। वो पेशे से मजदूरी का काम करता है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि यह व्यक्ति मुझे पसंद नहीं है। हमेशा देश विरोधी बातें करता रहता है और मुस्लिम समाज को बदनाम करता है। फिलहाल कालिख लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा उससे अन्य पूछताछ भी की जा रही है कि वह किसी पार्टी से जुड़ा तो नहीं है।





कांग्रेस पर लगाए आरोप : वहीं AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने अपने चेहरे पर कालिक लगाए जाने के मामले में कहा कि मैं दरगाह पर चादर चढ़ाने गया था। मेरे चाहने वाले के द्वारा कहा गया कि आपको चेहरे पर काज़ल लगाना है ताकि आपको किसी की नज़र न लगे। जिसके बाद मैंने चेहरा धोया। उसका गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कांग्रेस पार्टी करवा रही है और कुछ नहीं।



 



एआईएमआईएम ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन इंदौर AIMIM All India Majlis-e-Ittehadul-Muslimeen Madhya Pradesh राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान मध्यप्रदेश National Spokesperson Waris Pathan Indore