दिग्विजय vs ज्योतिरादित्य: कांग्रेस नेता के गद्दार बयान पर सिंधिया ने ये दिया जवाब, पढ़ें

author-image
एडिट
New Update
दिग्विजय vs ज्योतिरादित्य: कांग्रेस नेता के गद्दार बयान पर सिंधिया ने ये दिया जवाब, पढ़ें

भोपाल. मध्य प्रदेश में चुनावी (Election) उथल-पुथल शुरू हो गई है। जनवरी-फरवरी में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) होने हैं। इससे पहले राजनीतिक बयानबाजी (Political Statements) का बाजार गर्म है। 2 दिन पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा आरोप लगाते हुए गद्दार (Traitor) कहा। अब सिंधिया ने इसका जवाब दिया है।

ये बोले सिंधिया

दिग्विजय के आरोप पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मैं उस स्तर तक नहीं गिरना चाहता। जो लोग आतंकी ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहते हैं। जो कहते हैं कि जब वो सत्ता में आए तो अनुच्छेद 370 दोबारा से लागू करवा देंगे। ऐसे लोगों को जनता ही बताएगी कि कौन गद्दार है और कौन नहीं।

ये था मामला

4 दिसंबर को सिंधिया, दिग्विजय के गढ़ राघौगढ़ पहुंचे थे। इसी दिन दिग्विजय मधुसूदनगढ़ के कार्यक्रम में गए थे। यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार (Congress Govt) तो बन गई थी। सिंधिया जी छोड़कर चले गए और एक-एक विधायक के 25-25 करोड़ रुपए ले गए। अरे, कांग्रेस के साथ गद्दारी कर गए, इसका मैं क्या करूं। किसने सोचा था। जनता ने तो कांग्रेस की सरकार बनवा दी थी। इतिहास इस बात का साक्षी है। एक व्यक्ति गद्दारी करता है, तो उसकी पीढ़ी दर पीढ़ी गद्दारी पे गद्दारी करती है। तो सोच समझ के गद्दारी करना।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

दिग्विजय सिंह Digvijay Singh Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया Mp Politics The Sootr मध्य प्रदेश की राजनीति गद्दार बयानबाजी Traitor Statement Replies Public Decide बयान वॉर पीढ़ियां