दिग्विजय ने लोकायुक्त को सौंपे सबूत: आरोप- मंत्री, कलेक्टर, BJP अध्यक्ष अवैध खनन में शामिल

author-image
एडिट
New Update
दिग्विजय ने लोकायुक्त को सौंपे सबूत: आरोप- मंत्री, कलेक्टर, BJP अध्यक्ष अवैध खनन में शामिल

भोपाल. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने 26 अक्टूबर को खनिज के मामले की लोकायुक्त (Lokayukta) में शिकायत की। उन्होंने इस शिकायत में 570 पन्ने के दस्तावेज सौंपकर लोकायुक्त से कार्रवाई की मांग की। शिकायत में सबूतों का दावा करते हुए दिग्विजय ने बताया कि पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील में खनन (Panna Mining) माफिया सक्रिय है। यहां से रेत निकालकर उत्तरप्रदेश भेजी जा रही है। इसमें प्रदेश सरकार के खनन मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह (Brajendra Pratap Singh), कलेक्टर, खनन अधिकारी शामिल हैं। इस खनन को BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Shamra) की सहमति मिली हुई है।

150 किसानों की जमीन पर खनन

पूर्व सीएम ने बताया कि अजयगढ़ तहसील के 150-200 किसानों ने ठेकेदार के खिलाफ शिकायत और हलफनामा दिया है। ठेकेदार रसमीत मल्होत्रा (Rasmit Malhotra) ने किसानों से वाहन निकालने और रास्ते के लिए कांट्रैक्ट कर रखा है और वहां पर मशीन लगाकर खेत खोद दिए हैं। यूपी से इलाका लगा होने के कारण जमीन रेतीली है। यहां जिला प्रशासन, कलेक्टर, माइनिंग अधिकारी के संरक्षण में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। यहां के विधायक बृजेंद्र सिंह प्रदेश सरकार में खनिज मंत्री है और सांसद वीडी शर्मा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष है। दोनों के संरक्षण में पूरा प्रशासन अवैध रेत खनन का धंधा कर रहा है। 

शासन को करोड़ों का नुकसान

दिग्विजय ने ठेकेदार पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाकर कहा कि यह व्यक्ति मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के पिपरिया का रहने वाला है। मल्होत्रा के परिवार ने होशंगाबाद से पन्ना जा कर पिछड़ा वर्ग के छोटे और सीमांत किसानों से एग्रीमेंट कर लिया। इसी इकरारनामे के कारण आज हजारों डंपर रेत बिना किसी रॉयल्टी के बेची जा रही है, जिससे शासन को भी करोड़ों का नुकसान हो रहा है। इसकी जांच के लिए उन्होंने किसानों के हलफनामे और शिकायत लोकायुक्त को सौंपी है। 

Digvijay Singh VD Sharma illegal mining अवैध खनन Lokayukta The Sootr brajendra singh panna illegal mining दिग्विजय की शिकायत खनन का कारोबार दिग्विजय ने की लोकायुक्त में शिकायत panna ajaygarh