New Update
/sootr/media/post_banners/db4984f13ff7518e6761a5d674e9a23cf781076f1ea7c376a40292ad884ae226.jpg)
मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आई और गुजर भी गई. इस दौरान तकरीबन दो दर्जन विधायकों के दल बदल की अटकलें लगती रहीं. लेकिन राहुल की यात्रा को कमजोर करने के लिए बीजेपी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. क्या ये मध्यप्रदेश के 75 साल के कांग्रेसी नेता की कोई रणनीति थी जिसने सबकी प्लानिंग फेल कर दी और यात्रा में भी ऐसे छात्र रहे कि 75 साल के बूढ़े नहीं बल्कि जवान हों....