भोपाल. प्रकाश झा (Prakash Jha) की भोपाल में शूट हो रही आश्रम-3 सीरीज (Ashram-3 Shooting) पर लगातार बवाल जारी है। 26 अक्टूबर को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने इस पर ट्वीट किया। दिग्विजय ने एक जर्मन कवि मार्टिन निमोलर की कविता शेयर की। इसमें उन्होंने प्रकाश झा की चुप्पी पर सवाल उठाए।
दिग्विजय ने तीन ट्वीट किए
प्रकाश झा जी की चुप्पी समझ नहीं आ रही है। यह विचारधारा प्रकाश जी किसी को नहीं बख्शेगी। मैं Pastor Martin Niemoller की हिटलर की जर्मनी में लिखी कविता अगली ट्वीट में शेयर कर रहा हूँ। अवश्य देखें। #PrakashJha #karanjohar https://t.co/qsZ6KZgQqw
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 26, 2021
इसके बाद उन्होंने लिखा कि पहले वे कम्युनिस्टों के लिए आए और मैं कुछ नहीं बोला क्योंकि मैं कम्युनिस्ट नहीं था। फिर वे आए ट्रेड यूनियन वालों के लिए और मैं कुछ नहीं बोला क्योंकि मैं ट्रेड यूनियन में नहीं था। फिर वे यहूदियों के लिए आए और मैं कुछ नहीं बोला क्योंकि मैं यहूदी नहीं था। फिर वे मेरे लिए आए और तब तक कोई नहीं बचा था जो मेरे लिए बोलता।
First they came for the Socialists, and I did not speak out—
Because I was not a Socialist.Then they came for the Trade Unionists, and I did not speak out—
Because I was not a Trade Unionist.
1/2 #PrakashJha #KaranJohar— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 26, 2021
Then they came for the Jews, and I did not speak out—
Because I was not a Jew.Then they came for me—and there was no one left to speak for me.
Fascism is here Prakash ji.
Don’t forget they won’t spare anyone!!
2/2#PrakashJha #karanjohar— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 26, 2021
क्या था मामला?
आश्रम 3 की शूटिंग भोपाल (Bhopal) में जारी है। 24 अक्टूबर को पुरानी जेल में शूटिंग के दौरान यहां बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की। प्रकाश झा के चेहरे पर स्याही भी पोती गई। इस मामले में काफी राजनीति हो रही है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने तो वेबसीरीज का नाम बदलने की बात कही। दिग्विजय ने तोड़फोड़ करने वालों को गुंडा बताया तो बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा दिग्विजय को तालिबान मानसिकता का कहा।