'दिग्विजयी' तंज: आदिवासी छात्रों का 13 करोड़ BJP की रैली में खर्च, बिरसा को ये कैसी श्रद्धांजलि

author-image
एडिट
New Update
'दिग्विजयी' तंज: आदिवासी छात्रों का 13 करोड़ BJP की रैली में खर्च, बिरसा को ये कैसी श्रद्धांजलि

भोपाल. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने पीएम नरेंद्र मोदी PM Modi Rally) की रैली को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस (Congress) नेता का आरोप है कि आदिवासी छात्रों (Tribal Students) के लिए आवंटित पैसे को पीएम की रैली में खर्च किया जा रहा है। इसको लेकर उन्होंने 13 नवंबर को एक ट्वीट किया। इसमें दिग्विजय ने लिखा कि 'क्या 13 करोड़ रुपए का शासकीय बजट (Government Budget) जो आदिवासी युवाओं और युवतियों के विकास पर खर्च होना चाहिए, वह आपकी रैली पर खर्च हो रहा है। क्या यह उचित है? क्या आदिवासियों का अहित कर बिरसा मुंडा (Birsa Munda) प्रति सही श्रद्धांजलि होगी? जरा सोचिए।'

आदिवासी उप योजना का पैसा खर्च

— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 13, 2021

एक अखबार के मुताबिक, रैली में आदिवासी उप योजना के 13 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। नियमों के मुताबिक इस राशि को निकालने के लिए आदिवासी मंत्रणा परिषद और राज्यपाल की अनुशंसा जरूरी होती है। लेकिन इसके लिए इन नियमों का दरकिनार किया गया है। वहीं, दूसरी ओर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि खर्चे में मामू गेंग कितना कमाएगी इसकी गोपनीय जानकारी आप अपनी एजेंसियों से भी ले लें। पूरी मामू गेंग कमीशन खाने में लगी है। ट्रांसपोर्ट में भोजन व्यवस्था में रैली के लिए मंच डोम आदि सब में मामू गेंग का कमीशन है।   

 

Birsa Munda pm narendra modi rally Digvijay on PM Rally tribal students दिग्विजय सिंह का आरोप Bhopal CONGRESS Government Budget The Sootr