घुटना तोड़ चैलेंज: रामेश्वर के घर पहुंचेंगे दिग्गी, MLA ने टेंट लगाकर रामधुन की तैयारी की

author-image
एडिट
New Update
घुटना तोड़ चैलेंज: रामेश्वर के घर पहुंचेंगे दिग्गी, MLA ने टेंट लगाकर रामधुन की तैयारी की

भोपाल. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कल यानी 24 नवंबर को अपना चैलेंज पूरा करने के लिए बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के घर पहुंचेंगे। शर्मा ने दिग्विजय (Digvijay Singh Challenge) के स्वागत में रामधुन का पूरा इंतजाम किया है। टेंट लगाया है, एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की है। दरअसल, रामेश्वर (Rameshwar Sharma) ने कहा था कि कांग्रेसियों के घुटने तोड़ दो। इसके जवाब में दिग्विजय ने चैलेंज देकर बोला था कि मैं कांग्रेसी हूं जिसमें ताकत हो तो मेरे घुटने तोड़ दें। वहीं, पुलिस ने रामेश्वर के निवास की ओर आने वाले तीनों रास्ते बेरिकेटिंग कर बंद किए। युवा सदन से विधानसभा की तरफ जाने वाला रास्ता, MLA रेस्ट हॉउस और राजभवन की तरफ आने वाले रास्ते बैरिकेडिंग लगा कर बंद किए।

वो करना क्या चाहते हैं नहीं मालूम- MLA

रामेश्वर ने कहा कि 'उनके मन में क्या हैं? वो करना क्या चाहते हैं? नहीं मालूम, पर उन्होंने कहा है कि रामभक्ति, रामधुन करूंगा। रामधुन करने वाले का विरोध रामेश्वर नहीं कर सकता है। इसलिए घुटने टेक कर प्रणाम करूंगा और कहूंगा कि आइए आपका स्वागत है। बीजेपी MLA ने पांडाल में पुड़ी, सब्जी और हलवा बांटने की तैयारी है।'

उन्होंने कहा कि 'जो जिंदगी भर भगवान राम का विरोध करते रहे, भगवान राम को काल्पनिक बताते रहे, जो राम मंदिर का विरोध करते रहे। जो बाबरी मस्जिद ढांचा टूटने पर छाती पीट पीट कर रोते रहे। आज यदि वह रामभक्ति के लिए रामधुन करने आ रहे हैं। इससे बड़ा आनंद और खुशी का पल रामेश्वर के लिए नहीं हो सकता।'

क्या है घुटना तोड़ चैलेंज

एक गांव में आयोजित कार्यक्रम में रामेश्वर ने कहा- 'यहां में नेतागिरी नहीं करना। दिग्विजय सिंह आया था यहां, कुछ करके गया...। और खड़े हो भी मत जाना। कांग्रेस का आदमी इधर आए तो घुटने तोड़ दो। ये वीडियो वायरल हो रहा है। इसके जवाब में दिग्विजय ने कहा था कि मैं कांग्रेसी हूं जिसमें ताकत हो तो मेरे घुटने तोड़ दें। मैं गांधीवादी हूं। हिंसा का जवाब अहिंसा से दूंगा। 24 नवंबर को मैं महात्मा गांधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा। उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूंगा। 

नरोत्तम हमेशा गृहमंत्री नहीं रहेंगे- दिग्विजय

दतिया में 23 नवंबर को दिग्विजय ने कहा कि 'गृह मंत्री राजनीति के स्तर को इतना नीचे न गिराए। नरोत्तम गृह विभाग के मुखिया होने का गलत फायदा उठाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। मिश्रा को भी ये ध्यान रखना चाहिए कि बीजेपी सरकार हमेशा नहीं रहने वाली और न ही वे हमेशा गृह मंत्री रहेंगे।'

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को यहां फॉलो करें:

">Facebook Twitter Instagram Youtube

CONGRESS BJP The Sootr Rameshwar Sharma Digvijay Singh Challenge rameshwar and digvijay घुटना तोड़ चैलेंज MP में घुटना-तोड़ पॉलिटिक्स rameshwar challenge