DBL पर CBI रेड का मामला: दिलीप बिल्डकॉन के सभी कर्मचारी CBI की हिरासत से रिहा

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
DBL पर CBI रेड का मामला: दिलीप बिल्डकॉन के सभी कर्मचारी CBI की हिरासत से रिहा

भोपाल. कंस्ट्रक्शन सेक्टर की बड़ी कंपनी दिलीप (DBL) लिमिटेड ने देश के सभी स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा पिछले दिनों हिरासत में लिए गए उसके चारों कर्मचारियों को रिहा कर दिया गया है। अब कंपनी का कोई भी कर्मचारी जांच एजेंसी की हिरासत में नहीं है।



CBI के विशेष जज ने दिया आदेश: डीबीएल के मैनेजमेंट ने कहा है कि कंपनी ने पूरी तरह से वास्तविक तौर-तरीकों से काम किया है। जांच की अवधि के दौरान भी उसने जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग किया है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में सूचित किया था कि उसके कार्यकारी निदेशक (ED) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने हिरासत में लिया है। लेकिन अब सीबीआई के विशेष न्यायाधीश के आदेश पर उन्हें भी रिहा कर दिया गया है। इस कार्रवाई के कारण कंपनी का संचालन किसी भी तरह से बाधित नहीं हुआ है।



इस मामले में लिया था हिरासत में: बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक अधिकारी को 20 लाख रुपये की रिश्वत देने की कोशिश के मामले में कंपनी के ईडी एवं तीन अन्य कर्मचारियों को सीबीआई की टीम ने हिरासत में लिया था। इस बीच कंपनी ने महाराष्ट्र में एनएचडीपी (NHDP) के चौथे चरण के तहत NH-361 के यवतमाल से वर्धा (पैकेज- III) खंड की फोर लेन सड़क बनाने की परियोजना को पूरा कर लिया है।


Dilip Suryavanshi दिलीप सूर्यवंशी dbl worker cbi court Order Dilip Buildcon limited dbl managment dbl group cbi raid on dbl cbi raid on dilip suryanshi NHDP construction sector mp builder mp richest men