Gwalior.शहर की एबी रोड पर स्थित बरा गाँव मे दो पडोसी परिवार में जमकर मारपीट हुयी । मामूली विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप धरण कर लिया जिसके बाद एक गोदाम में तोड़फोड़ भी हुयी । इसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल viral हो रहे हैं।
पहली घटना बीती रात हुई जिसमें दोनो पक्ष के बीच जमकर लट्ठमलट्ठ होते दिखे । झगड़ा गोदाम के बाहर रखी अस्थायी दुकान को लेकर हुआ । झगड़े के बाद दोनो पक्षों ने देर रात पुरानी छावनी थाना पहुंचकर शिकायत कराई थी । लेकिन आज दोपहर एक पक्ष के लोग फिर पहुंचकर तोड़फोड़ करने लगे जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने सीएसपी दफ्तर पहुंचकर की। सीएसपी नागेंद्र सिंह Nagendra Singh ने बताया कि उनके द्वारा थाने को मौके पर पहुंचकर जांच कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।